Monday 22 August 2022

यदि मै अध्यापक होता निबंध हिंदी yadi mein adhyapak hota essay in hindi

यदि मै अध्यापक होता निबंध हिंदी 

यदि मैं अध्यापक होता तो बहुत ही अच्छा होता मैं बच्चों को बहुत ही अच्छी तरह से पढ़ाता हम देखेंगे तो सच बात तो यही है कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और बच्चों को पढ़ाने वाले, अच्छी शिक्षा देने वाले अध्यापक भी एक तरह से देश के भविष्य हैं। 

       yadi mein adhyapak hota essay in hindi

यदि वास्तव में अध्यापक अपने छात्रों को अच्छी तरह से शिक्षा देने का प्रयास करते हैं तो बच्चे देश का नाम रोशन करते हैं और देश दुनिया में एक नई पहचान बनाते हैं।

 शिक्षकों को चाहिए कि वह शिक्षा को अधिकतम महत्व बताएं आज के समय में हम देखते हैं कि अध्यापक शिक्षा की वजह पैसों को ज्यादा महत्व देने लगे हैं यह सही नहीं हैं शिक्षक यदि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे तो अध्यापकों के साथ पैसा तो भरपूर आएगा ही इसलिए शिक्षकों का विशेष ध्यान अपने विद्यार्थी को उचित से उचित शिक्षा देने की ओर होना चाहिए।

 अध्यापक मां बाप के बाद एक ऐसा इंसान होता है जो बच्चों को सही और गलत का मार्ग दिखाता है उन्हें शिक्षित करके चीजों को समझने में मदद करता है यदि मैं अध्यापक होता तो वास्तव में ऐसा ही अध्यापक बनता कि हर कोई मेरी प्रशंसा करता मैं पैसों से ज्यादा अपने विद्यार्थियों को शिक्षा दिलवाने में मदद करता है और उचित से उचित शिक्षा देता।

 मेरा उद्देश्य बच्चों को शिक्षित करना होता मैं गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाता क्योंकि शिक्षा देना मेरा कोई रोजगार नहीं होता बल्कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देना मेरा एक शौक होता।

दोस्तों मुझे बताएं कि मेरे द्वारा लिखा यह     yadi mein adhyapak hota essay in hindi आर्टिकल आपको कैसा लगा धन्यवाद।


0 comments:

Post a Comment