Thursday 14 July 2022

यदि मैं चित्रकार होता निबंध Yadi main chitrakar hota to essay in hindi

यदि मैं चित्रकार होता निबंध 

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में पढ़ेंगे एक काल्पनिक आर्टिकल यदि मैं चित्रकार होता पर निबंध तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को 


चित्रकार वह व्यक्ति होता है जो किसी व्यक्ति विशेष या किसी भी वस्तु आदि का चित्र बना पाता है। चित्रकार आज के समय में हमारे भारत देश में काफी अधिक देखे जाते हैं। कई चित्रकार ऐसे होते हैं जो किसी सामने वाले व्यक्ति का चित्र ज्यों का त्यों बना देते हैं, कई चित्रकार ऐसे होते हैं जो सामने वाले व्यक्ति के द्वारा बताए जाने वाले व्यक्ति की सूरत अपने चित्र में उतार देते हैं वास्तव में चित्रकार एक कलाकार होते हैं। 

भारत देश में कई ऐसे चित्रकार हैं जो काफी अधिक प्रसिद्धि प्राप्त किए हुए हैं यदि मै चित्रकार होता तो बहुत ही अच्छा होता। मैं चित्रकार होता तो बड़े-बड़े प्रसिद्ध लोगों के चित्र बनाता और जीवन में आगे बढ़ता चला जाता, लोग मेरी चित्रकारीता की प्रशंसा करते तो मुझे काफी ज्यादा खुशी होती, मैं अपने परिवारजनों के बीच चित्र बनाता। 

मैं अपना स्वयं का चित्र भी बनाता। यदि मै चित्रकार होता तो मैं दुनिया के कई ऐसे अजूबों का भी चित्र बनाता जो वास्तव में अजीबोगरीब लगते हैं। मैं ऐसे चित्र बनाकर काफी प्रसिद्धि हासिल करता और अपने परिवार वालों के चित्र भी बनाता। चित्रकारिता को मैं अपना व्यापार बना लेता और देश दुनिया में प्रसिद्धि हासिल करता वास्तव में चित्रकार एक ऐसी कला है जो प्राचीन समय से चली आ रही है। 

में चित्रकारिता को आगे भी बढ़ावा देता और मैं अपने बच्चों को भी चित्रकार बनाता। यदि मै चित्रकार होता तो मैं अपना प्रमुख बिजनेस चित्रकारिता बनाता और बहुत सारा धन भी कमाता। चित्रकार बनकर में देश दनिया में प्रसिद्धि हासिल करके लोगों की प्रशंसा के योग्य बनता। 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्तिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment