Thursday 10 February 2022

कोविड 19 के बीच मतदान केंद्र की व्यवस्था कैसी होगी essay

कोविड 19 के बीच मतदान केंद्र की व्यवस्था कैसी होगी essay

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं कोविड 19 के बीच मतदान केंद्र की व्यवस्था कैसी होगी पर हमारे द्वारा लिखित यह निबंध आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस लेख को 

कोविड-19 ऐसी महामारी है जिसने भारत ही नहीं दुनिया के कई सारे देशों के लोगों को बीमार कर दिया। भारत समेत दुनिया के कई सारे लोग इस कोरोनावायरस की महामारी की वजह से मारे गए। 

आज भी यह महामारी एक विकराल रूप लिए हुए हैं और कई सारे लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। जब कोरोनावायरस की दस्तक भारत देश में हुई तब कुछ महीनों का पूर्ण रूप से लॉकडउन लगा दिया गया। 

यहां तक कि चुनावों को भी आगे बढ़ाया गया। अगर इस कोरोनावायरस की महामारी के समय में चुनाव होते हैं तो सरकार इसके लिए निर्देश जारी करेंगी। इस कोविड-19 के बीच मतदान की व्यवस्था कैसी होगी इसको हम निम्न बिंदुओं में समझ सकते हैं 

मतदाता को मतदान करने के लिए मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा 

पोलिंग बूथ के अंदर जाने से पहले जरूर की हाथ सेनिटाइजर से साफ करवाए जाएंगे तभी एक मतदाता मतदान कर पाएगा।

जरूर ही सरकार कुछ ऐसे निर्देश पोलिंग बूथ वालों को देगी की पोलिंग बूथ के आसपास किसी भी तरह की भीड़ भाड़ एकत्रित ना हो, उचित दूरी रखने के निर्देश सरकार जरूर देगी।

मतदान करने के समय को भी सरकार बढ़ा सकती है या यह भी हो सकता है कि मतदान यदि 1 दिन होना है तो हो सकता है मतदान अगले दिन भी हो जिससे भीड़ भाड़ को कम किया जा सकता है और मतदान के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा सकता है।

इस तरह से कोविड 19 के बीच मतदान के लिए सरकार कई तरह के निर्देश जारी कर सकती है।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल कोविड 19 के बीच मतदान केंद्र की व्यवस्था कैसी होगी essay आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, हमारे लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंटस भी जरूर करें।

0 comments:

Post a Comment