Monday 29 November 2021

शराबबंदी से समाज का बदलता स्वरूप पर निबंध sharab bandi se samaj ka badalta swaroop par lekh

शराबबंदी से समाज का बदलता स्वरूप पर निबंध

शराबबंदी वास्तव में किसी भी सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है। हम सभी देखते हैं कि हमारे समाज में शराब के नशे करने वाले बहुत सारे लोग होते हैं।
 
शराब के नशे की वजह से हमारे भारत देश में गरीबी भी है, कई लोग इस शराब के नशे के लिए अपने बहुत सारे रुपए बर्बाद कर देते हैं, वह शराब को अपने परिवार से भी ज्यादा महत्वपूर्ण समझते हैं। महिलाएं भी इस शराब की वजह से काफी प्रताड़ित की जाती हैं उन पर कई तरह से अत्याचार करते हैं। 

सिर्फ शराब की वजह से कई सारी जिंदगी या कई सारे परिवार बर्बाद हो जाते हैं। हम सभी को समाज में बदलाव लाने की जरूरत है। यदि हमारे देश में, हमारे समाज में शराबबंदी कर दी जाए तो समाज का बदलता स्वरूप वास्तव में देखने योग्य होगा।

शराबबंदी से समाज का बदलता स्वरूप- शराबबंदी से समाज का, देश का, हर वह नौजवान जो अपने देश को आगे बढ़ते हुए देखना चाहता है जो अपने देश को गरीबी से मुक्त करना चाहता है यही चाहता है कि हमारा समाज शराब से मुक्त हो सके उसमें शराबबंदी जैसे फैसले लिए जाएं तो समाज के नौजवान एक अच्छी राह पर चल सकेंगे, वह अपना समय कई ऐसे क्षेत्रों में लगा सकेंगे जिनके जरिए वह अपना विकास कर सकेंगे।

समाज में गरीबी भी धीरे-धीरे दूर होती देखी जा सकेगी क्योंकि शराब के नशे की वजह से बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपनी आधी कमाई से भी ज्यादा इस नशे में बर्बाद कर डालते हैं और परिवार वालों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। 

शराबबंदी यदि समाज में होती है तो नौजवानों में अच्छे संस्कार होंगे और वह एक अच्छे मार्ग पर चलते हुए हमारे समाज और हमारे देश का नाम रोशन कर सकेंगे, देश में कई सारी समस्याएं जैसे कि गरीबी अनपढ़ता आदि दूर हो सकेगी, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे, नौजवान सभी अपना जीवन सुख पूर्वक यापन कर सकेंगे। 

वास्तव में हमारे देश के लिए शराब बंदी का फैसला बहुत ही अहम फैसला हो सकता है। समाज में शराबबंदी से वास्तव में बहुत सारे बदलाव आ सकते हैं। आज के समय में हम देखते हैं कि जो हम देखते हैं वही हम करने लगते हैं। 

यदि हमारे समाज के लोग या हमारे परिवार के सदस्य शराब के आदी हो जाते हैं तो हम भी कुछ ऐसा ही परिवर्तन अपने अंदर महसूस करते हैं। यदि शराबबंदी की जाए तो वास्तव में हमारे समाज का विकास हो सकेगा। आज के नौजवान एक अच्छे मार्ग पर चल सकेंगे और जीवन को बेहतरीन ढंग से जीते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे।

आज से कुछ समय पहले बिहार में भी पूर्ण शराबबंदी का फैसला किया गया। शराबबंदी के इस फैसले की पूरे देश में तारीफ़ की गयी। यदि हम सभी इस फैसले का सहयोग करें तो वास्तव में यह फैसला बहुत ही अहम फैसला हो सकता है। हम अपने परिवार के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। 

बिहार में महिलाओं ने इस फैसले की तारीफ़ की क्योंकि इससे गरीबी दूर हो सकेगी और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार भी कम हो सकेंगे।

उपसंहार- वास्तव में शराबबंदी का फैसला किसी भी देश के लिए, किसी भी समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। शराबबंदी के फैसले से समाज में काफी बदलाव देखने को मिलता है।

हमें इस शराबबंदी के फैसले का स्वागत करना चाहिए और सरकार का सहयोग करना चाहिए वास्तव में शराबबंदी समाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण फैसला है।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखित यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें।

0 comments:

Post a Comment