Sunday 30 May 2021

जीवन में बचत का महत्व हिंदी निबंध Essay on bachat ka mahatva in hindi

Essay on bachat ka mahatva in hindi

जीवन में बचत का बहुत ही महत्व होता है। जो इंसान जीवन में बचत का महत्व समझता है वह जीवन में अपने के लिए बहुत कुछ बचा लेता है। आज के समय में हम सभी जानते हैं कि हमारे लिए धन-संपत्ति बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

आजकल धन संपत्ति के जरिए हम बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं। यदि हम पर कोई मुसीबत आई है तो हम अपने धन संपत्ति के जरिए उस मुसीबत को काफी हद तक दूर कर सकते हैं। 

यदि हम अपने भविष्य के लिए बचत नहीं करते हैं तो हमें जरूर ही भविष्य में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन जिस व्यक्ति ने अपने जीवन में पैसों की बचत का महत्व समझ लिया है वह जीवन में कई परेशानियों से बच सकता है।

जीवन में बचत का महत्व- हो सकता है हमारे जीवन में कुछ ऐसी परिस्थिति आए जिस समय हमें धन-संपत्ति की काफी ज्यादा आवश्यकता पड़ जाए लेकिन यदि हमने कुछ बचत नहीं कर रखी है तो जाहिर सी बात है हमें कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

हो सकता है हम किसी दूसरे व्यक्ति से उधार मांगे और हमे परेशानी का सामना करना पड़े इसलिए हमें पैसों की बचत जरूर करना चाहिए।

आजकल हम देख रहे हैं कि कोरोनावायरस तेजी से चारों ओर फैल रहा है। कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए भारत देश में ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है ऐसे में लोगों के पास यदि बचत है तो वह अपने जीवन को सही तरह से व्यतीत कर सकते हैं लेकिन यदि किसी व्यक्ति ने बचत नहीं कि तो उसे कई परेशानियों का सामना इस दौर में करना पड़ा है इसलिए हमें बचत का महत्व समझना चाहिए और बचत जरूर करना चाहिए।

यदि परिवार में कई सदस्य हैं और कुछ सालों बाद आपको अपने किसी लड़का लड़की का विवाह करना है तो जाहिर सी बात है हमें बचत करने के बारे में अभी से सोचना चाहिए लेकिन यदि आप बचत के बारे में नहीं सोचते हैं तो शादी विवाह के टाइम पर आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, आपको दूसरों से उधार पैसे मांगने की जरूरत पड़ सकती है। आप इस तरह की परेशानियों में ना फंसे इसलिए आपको खुद से बचत करने के बारे में सोचना चाहिए।

आजकल चारों और बीमारी का दौर चल रहा है कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। यदि इस समय में दुर्भाग्यवश कोई बीमार हो जाता है तो उसके लिए परिवार के लोगों का बहुत सा रुपया खर्च होता है लेकिन यदि किसी के पास बचत के पैसे नहीं हैं तो सामने वाले बीमार व्यक्ति का इलाज करवाना मुश्किल हो जाता है और बहुत सी मुसीबत हमारे सामने आ सकती हैं इसलिए हमें बचत का महत्व समझना चाहिए और जीवन में बचत जरूर करना चाहिए।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आरतीकल Essay on bachat ka mahatva in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें कमेंटस भी करें धन्यवाद।

0 comments:

Post a Comment