Tuesday 6 April 2021

स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ पर निबंध Swadeshi apnao videshi bhagao essay in hindi

Swadeshi apnao videshi bhagao essay in hindi

स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ वास्तव में यदि हमने इस नारे को अपने जेहन में उतार लिया अपने देश को तेजी से विकास की ओर बढ़ते हुए देख सकते हैं  । जो हम स्वदेशी अपनाते हैं तो हमारे भारत देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है । 

आजकल हम देखते हैं कि कई विदेशी कंपनियां हमारे भारत देश की जनसंख्या को देखकर भारत में व्यापार करती हैं और भारत के लोगों को कई तरह से लुभानेनी की कोशिश करती हैं जिस वजह से हमारे भारत देश के लोग विदेशी वस्तुओं के प्रति आकर्षित होते हैं । वह विदेशी कपड़े , विदेशी सामग्रियों को खरीदते हैं और हमारे भारत देश का बहुत सारा पैसा विदेशों में चला जाता है और हमारे भारत देश की वजह से विदेश अमीर बनते जाते हैं । 

हमें चाहिए कि हम अपने देश की वस्तुओं का ही उपयोग करें । यदि हम स्वदेशी वस्तु अपनाएंगे तो देश को आर्थिक रूप से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी । हमारे भारत देश का पैसा भारत देश में ही रहेगा और देश में पहले की तरह सोने की चिड़िया बन सकेगा । आजकल बहुत सारे लोग जो विदेशी पहनावे की ओर आकर्षित होते हैं जिस वजह से हमारे देश का बहुत सारा पैसा विदेशों में जाता है । 

हमें चाहिए कि हम स्वदेशी अपनाएं और विदेशी भगाएं । हमें चाहिए कि हम विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें उनका उपयोग ना करें जिससे हमारे भारत देश का पैसा भारत देश में ही रहेगा और भारत देश तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ सकेगा । यह सब हमारे भारत देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।

आजकल कई कंपनियां हैं जो देश में बनी सामग्रियों को विशेष रूप से महत्व देती हैं , उनका प्रचार-प्रसार करती हैं । ऐसी कंपनियां वास्तव में देश के लिए गर्व हैं । विदेशी वस्तुओं भारत देश के मुकाबले काफी महंगी भी होती हैं । इसलिए हमें चाहिए कि हम भारत देश की कंपनियों का प्रचार प्रसार करें और स्वदेशी वस्तुओं का महत्व समझ कर उनका ही उपयोग करें तभी हमारा भारत देश आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेगा । 

0 comments:

Post a Comment