Wednesday 28 April 2021

प्लास्टिक की थैली पर निबंध plastic ki theli ek abhishap essay in hindi

प्लास्टिक की थैली पर निबंध

प्लास्टिक की थैली आजकल के समय में काफी उपयोग की जाती है। आज हम देखे तो लोगों को प्लास्टिक की थैली का उपयोग करने की ऐसी आदत लग चुकी है कि वह घर से कपड़े के बैग लेकर नहीं चलते, उन्हें अगर छोटी मोटी जरूरत का सामान भी बाजार से या अपने आस-पड़ोस से लेना होता है तो वह प्लास्टिक की थैली दुकानदार से मांगते हैं यह सही नहीं है। 

प्लास्टिक की थैली का हम उपयोग करते हैं तो हम बहुत सारी समस्याओं को जन्म देते हैं दरअसल प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है। प्लास्टिक नष्ट नहीं होती है। यदि हम इसे लंबे समय तक भी जमीन में गाड़ दें तो भी कई सालों तक जमीन में रहती है। 

प्लास्टिक से कई तरह के प्रदूषण भी होते हैं जिनमें प्रमुख हैं जल प्रदूषण। आज हम देखते हैं कि प्लास्टिक की थैलियां नदी, तालाबों में लोग ऐसे ही फेंक देते हैं जिस वजह से नदी में रहने वाले कई तरह के जीव जंतु, पशु पक्षी मारे जाते हैं। 

इसके अलावा प्लास्टिक प्रदूषण की वजह से जल प्रदूषण होता है और यह हमारे लिए नुकसानदायक है। प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए हम सभी को चाहिए कि हम जागरूक हों और प्लास्टिक की थैली का उपयोग बिल्कुल भी ना करें।

सरकार ने प्लास्टिक की थैली पर रोक लगाने का पूरा प्रयास किया है, काफी हद तक प्लास्टिक की थैली पर रोक लगाई है लेकिन फिर भी लोग प्लास्टिक की थैली का उपयोग करते हैं। 

हम सभी को जागरूक होना चाहिए कि हम जब भी कोई सामान लेने के लिए जाएं तो बैग का उपयोग करें जिससे फिजूल में प्लास्टिक का उपयोग ना हो और हम आने वाली कई समस्याओं से बच सकें।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आरतीकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें।

0 comments:

Post a Comment