Sunday 19 September 2021

नैतिक मतदान पर निबंध Naitik matdan nibandh in hindi

Naitik matdan nibandh in hindi


Naitik matdan nibandh in hindi- मतदान हमेशा नैतिक होना चाहिए । मतदान का हर एक व्यक्ति को अधिकार है । प्रति व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने मतदान का महत्व समझ कर मतदान जरूर करें क्योंकि मतदान हम करते हैं तो हम देश के प्रति अपने शहर और अपने समाज के प्रति एक कर्तव्य को निभाते हैं । 


हमें चाहिए कि हम सब मिलकर एक अच्छे जागरूक और दूसरों के हित में कार्य करने वाले व्यक्ति को अपना अमूल्य मतदान दें । मतदान देना महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि हम सभी चाहते हैं कि हमारे आसपास हमारे शहर गांव आदि का विकास हो और यह विकास तभी संभव हो सकता है जब हम नैतिक रूप से मतदान करें और अपने इस मतदान करने के कर्तव्य को निभाए । 

हमारे भारत देश को जब से आजादी मिली है तब से लोकतंत्र में चुनाव होते हैं और हम सभी को अधिकार होता है इन चुनावों में मतदान करना लेकिन बहुत सारे लोग जो अपने आप को जिम्मेदार बताते हैं वह भी मतदान नहीं करते । ऐसे लोगों को भी चाहिए कि वह नैतिक रूप से अपने मतदान का महत्व समझ कर मतदान जरूर करें । 

चाहे वो कोई बुजुर्ग व्यक्ति हो या नौजवान या कोई महिला कोई भी हो प्रत्येक व्यक्ति को मतदान जरूर करना चाहिए । कई बार ऐसा होता है कि हम में से कई सारे लोग मतदान नहीं करते जिस वजह से ऐसे लोग भी हमारे ऊपर शासन करने के लिए आ जाते हैं जो हमारे हित का कार्य ना करते हुए केवल खुद के भले के बारे में सोचते हैं । 

ऐसे लोगों की वजह से हमारे गांव और शहर का विकास नहीं हो पाता । हम सभी को चाहिए कि हम नैतिक रूप से मतदान करें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं तभी हम देश में एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Naitik matdan nibandh in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment