Saturday 10 April 2021

कन्या राशि और साक्षरता पर निबन्ध Kanya rashi aur saksharta essay in hindi

Kanya rashi aur saksharta essay in hindi


कन्या राशि राशि चक्र की छठी राशि है  । इस राशि के लोग शर्मीले या झिझकने वाले होते हैं । कन्या राशि वाले लोगों को सेवाएं देने वाले कार्य अधिक पसंद आते हैं । ज्यादातर ऐसे लोग मकान , जमीन आदि की सेवाओं से जुड़े होते हैं । 


कन्या राशि का चिन्ह हाथ में फूल की एक डाली लिए हुए कन्या हैं । कन्या राशि के स्वामी बुध है । कन्या राशि के लोग अपनी भावनाओं पर अधिक समय तक नियंत्रण नहीं रख पाते हैं ।कन्या राशि के लोगों को फेफड़ों में ठंड लगना, आंतों से संबंधित रोग देखे जाते हैं ।

साक्षरता- साक्षरता से तात्पर्य पढ़ना लिखना आदि का ज्ञान होना है । आज के समय में लड़का एवं लड़की दोनों को साक्षरता का ज्ञान दिया जाने लगा है । आज से कुछ समय पहले लड़कियों को साक्षरता का ज्ञान कराना जरूरी नहीं समझा जाता था लेकिन अब लड़कियां भी कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं । 

हम सबको समझ आ रहा है कि लड़कियों को भी साक्षरता का ज्ञान कराना बेहद जरूरी है इसीलिए हमारे भारत देश में लड़कियों की सुविधाओं के लिए कन्या विद्यालय खोले गए हैं । लड़कियों के स्कूल , कॉलेज में साक्षरता का ज्ञान कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है ।

वास्तव में साक्षरता हमारे देश के लिए हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । साक्षरता के बगैर हम देश को तेजी से आगे नहीं बढ़ा सकते । इस तरह से हम देखें तो साक्षरता देश की नींव हैं । पढ़े-लिखे बच्चे जिन्होंने सही और गलत की समझ होती है वह किसी भी काम को सही ढंग से करने में सक्षम होते हैं इसलिए भी साक्षरता का महत्व है ।

साक्षरता देश के लिए , हम सब के लिए , हमारे समाज के लिए , लड़का लड़कियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें ।

0 comments:

Post a Comment