Saturday 10 April 2021

पलाश पर निबंध Essay on palash in hindi

Essay on palash in hindi

पलाश वृक्ष होता है जिसके फूल बहुत ही सुंदर होते हैं । पलाश के फूल हमें अपनी ओर आकर्षित करते हैं । पलाश भारत देश के हर एक राज्य हर एक स्थान पर पाया जाता है । पलाश के फूल बहुत ही उपयोगी होते हैं । पलाश के फूल के कई औषधीय गुण होते हैं । 


ऐसा माना जाता है कि इसके उपयोग से बुढ़ापा भी दूर हो जाता है । इसके अलावा पलाश के फूल के पानी के साथ नहाने से गर्मी का एहसास भी नहीं होता है । पलाश के फूलों को पीसकर अपने चेहरे से लगाने से चेहरे में चमक आती है । गुप्त रोगों के इलाज में भी पलाश बहुत ही महत्वपूर्ण होता है ।

पेट के कीड़े मारने में भी पलाश के बीज का उपयोग विशेष रूप से किया जाता है । होली के रंग जिनका उपयोग हम सभी करते हैं । होली के रंगों को बनाने में भी पलाश के फूलों का उपयोग किया जाता है । यह उपयोग आज से नहीं बल्कि काफी पुराने समय से किया जाता रहा है । इसके अलावा पलाश के पत्तों का उपयोग दोना पत्तल बनाने में भी किया जाता है । 

पलाश का फूल उत्तर प्रदेश का राज्य पुष्प है । इस फूल को काफी सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है । पलाश के पत्तों का उपयोग बीड़ी बनाने में भी किया जाता है । पलाश का पौधा हमें मैदानों में देखने को मिलता है । इसके अलावा कई पहाड़ी क्षेत्रों में भी बड़ी-बड़ी ऊंचाइयों पर भी यह पलाश हमें देखने को मिलता है । 

मस्का वृक्ष हिंदुओं में काफी पवित्र वृक्षों में माना जाता है । यहां तक कि वेदों में भी इसका वर्णन हमें मिलता है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन लेेेख हम आपके लिए ला सके ।

0 comments:

Post a Comment