Sunday 26 September 2021

कैडबरी डेयरी मिल्क पर निबंध Essay on cadbury dairy milk in hindi

Essay on cadbury dairy milk in hindi

कैडबरी डेयरी मिल्क एक चॉकलेट है जो भारत में अधिकतर लोग खाना पसंद करते हैं । चॉकलेट के भारतीय बाजार में लगभग 70% हिस्सेदारी के साथ कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट लोगों को काफी पसंद आ रही है । 


यह चॉकलेट ₹2 से लेकर ₹75 तक की कीमतों में उपलब्ध है । कैडबरी डेयरी मिल्क में शुगर की मात्रा कम करने के लिए भी कंपनी ने प्रयास किए । कैडबरी डेयरी मिल्क मे 30 परसेंट कम चीनी करने के लिए देश विदेश के वैज्ञानिकों ने लगभग 2 साल तक प्रयास किया । 

वास्तव में कैडबरी डेयरी मिल्क भारत के लोगों की पसंदीदा चॉकलेट है । इस कंपनी का राजस्व भी हर साल 25% की दर के साथ काफी बढ़ रहा है । दोस्तों डेरी मिल्क पर हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करे और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें ।

0 comments:

Post a Comment