Sunday 4 April 2021

Dusro ko pareshan karne wala khud bhi pareshan hota hai essay in hindi

Dusro ko pareshan karne wala khud bhi pareshan hota hai essay in hindi

दूसरों को परेशान करने वाला खुद भी परेशान होता है  । वास्तव में यह बात बिल्कुल पूरी तरह से सत्य है । अक्सर बहुत सारे लोग होते हैं जो दूसरों को परेशान करते हैं ऐसे लोग हमेशा परेशान रहते हैं । 


हमें चाहिए कि हम दूसरों को बिल्कुल भी परेशान ना करें क्योंकि दूसरे को परेशान करने से हमारे चारों और भी कई तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं और उन परेशानियों का सामना करना काफी मुश्किल लगता है । जिंदगी में हम सभी को चाहिए कि हम एक जिम्मेदार नागरिक बने और अपने कार्यों को खुद करें ।

छोटे-मोटे कार्यों के लिए दूसरों को परेशान ना करें कई बार मनुष्य अपने लालच के लिए दूसरों को बेवजह परेशान करता है यह सही नहीं है । हमें दूसरों का सम्मान करना चाहिए हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए । बड़ों का सम्मान और छोटों के प्रति प्रेम का भाव रखना चाहिए । 

हम सभी ने एक कहावत सुनी होगी कि जैसी करनी वैसी भरनी । हम अपने जीवन में वास्तव में जैसी करनी करते हैं वैसा ही हमें फल भोगना पड़ता है । हमें जीवन में इस कहावत के अनुसार चलना चाहिए और जीवन जीना चाहिए । हमें इस कहावत से काफी कुछ सीखने की जरूरत है । 

हमें चाहिए कि हम जीवन में अच्छे कार्यों को करें जिससे हम अपने समय का सदुपयोग करके जीवन में आगे बढ़ सके । यदि हम किसी भोले-भाले व्यक्ति को बेवजह परेशान करते हैं तो हम भी कभी ना कभी परेशान जरूर हो जाते हैं इसलिए हमें जीवन में दूसरों के हित के बारे में सोचते हुए उनके साथ सहयोग करना चाहिए । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमे सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।


0 comments:

Post a Comment