Thursday 18 March 2021

स्वदेशी का महत्व पर निबंध Swadeshi ka mahatva par nibandh

Swadeshi ka mahatva par nibandh

स्वदेशी का महत्व वास्तव में बहुत ही अधिक है । स्वदेशी का अर्थ है वह वस्तुएं या सामग्री जो हमारे भारत देश में निर्मित होती हैं स्वदेशी कहलाती हैं । स्वदेशी वस्तुओं का काफी महत्व होता है । 


स्वदेशी वस्तुएं जब लोग खरीदते हैं तो उसका पैसा हमारे देश नहीं रहता है जिससे देश तेजी से विकास करता है और देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती हैं । जब देश के लोगों को स्वदेशी वस्तु का उपयोग करने की आदत लगती है तो यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होती है । आज हम देखें तो भारत देश में काफी अधिक जनसंख्या है । 

हमारा भारत देश जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा देश है जिस वजह से ज्यादातर देशों की नजर हमारे भारत देश पर ही रहती है । ज्यादातर देश हमारे भारत देश में व्यापार करना चाहते हैं क्योंकि वह हमारे भारत देश में व्यापार करके बहुत कुछ लाभ प्राप्त कर सकते हैं । 

वह कई तरह के एडवरटाइजमेंट बनाते हैं जिससे हमारे भारत देश के लोग विदेशी वस्तुओं या सामग्रियों के प्रति आकर्षित होते हैं और उनको खरीदते हैं जिससे हमारे भारत देश का ही नुकसान होता है । हमें चाहिए कि हम उन विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें और स्वदेशी वस्तु को अपनाएं । स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का एक अलग ही महत्व होता है । 

हम हमारे देश में रहते हैं तो हमारा कर्तव्य होता है कि हम देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाए और यह हम यह सब तभी कर सकते हैं जब हम मिलकर स्वदेशी अपनाने की ओर जागरूक रहें । आज हैप्पी हेल्थ इंडिया और पतंजलि जैसी कंपनियां हम सभी को स्वदेशी वस्तुएं या सामग्री उपलब्ध करवा रही हैं । 

हमें चाहिए कि हम इन स्वदेशी कंपनियों का प्रचार प्रसार करें और स्वदेशी अपनाएं जिससे हमारा भारत देश आर्थिक रूप से मजबूत हो । दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह लेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment