Sunday 24 March 2024

समुद्र पर निबंध Samudra essay in hindi

Samudra essay in hindi

समुद्र मनुष्य , जीव जंतु , पेड़ पौधों सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । समुद्र के बिना इन सभी का अस्तित्व संभव नहीं है । समुद्र में नमक पाया जाता है । पृथ्वी की सतह के लगभग 70% से भी ज्यादा भाग में समुद्र फैला हुआ है । समुद्र का पानी खारा होता है । 


दरअसल समुद्र के पानी में ठोस सोडियम क्लोराइड पाया जाता है जिसकी वजह से इसका पानी खारा होता है । इसके अलावा पानी में बहुत सारे अन्य रासायनिक तत्व होते हैं । समुद्र को सागर कहकर ही पुकारते हैं । हिंदू शास्त्रों में समुद्र को देवता कहां गया है इसकी पूजा भी करने का महत्व बताया गया है । 

समुद्र के पानी की विशेषता यही होती है की समुद्र का पानी खारा होता है । समुद्र के बारे में हमें कई किस्से कहानियां पढ़ने को मिलती हैं । समुद्र में मछलियां होती हैं । मछलियां लोगों के भोजन के लिए महत्वपूर्ण होती हैं । समुद्र पृथ्वी को चारों ओर से घेरे हुए हैं । समुद्र की ज्यादा से ज्यादा गहराई 30,000 फुट है एवं कम से कम गहराई 12000 फुट तक होती है । 

समुद्र के छोटे-छोटे टुकड़े जमीन में अंदर की ओर चले जाते हैं तो वह खाड़ी कहलाते हैं । इन्हीं में से एक है बंगाल की खाड़ी जिसके बारे में हमें किताबों में पढ़ने को मिलता है । समुद्र में ज्वार भाटा भी आता है । समुद्र में ज्वार भाटा चंद्रमा के बढ़ने एवं घटने के कारण आता है । समुद्र वास्तव में हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है । 

समुद्र में नावो के द्वारा नाविक सफर करते हैं । कई व्यापारी लोग बड़े बड़े जहाज के  माध्यम से समुद्र में सफर करते हैं  । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment