Thursday 18 March 2021

राजस्थान में पर्यटन पर निबंध Rajasthan paryatan essay in hindi

Rajasthan paryatan essay in hindi

राजस्थान में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जिन्हें देखने के लिए हमें एक बार जरूर जाना चाहिए । राजस्थान के पर्यटन स्थलों में भरतपुर का घना पक्षी विहार भी प्रमुख है । यहां पर कई तरह के पशु पक्षियों निवास करते हैं जिन्हें देखकर मन प्रसन्न हो जाता है । 


राजस्थान का जैसलमेर विश्व भर में प्रसिद्ध है । राजस्थान में कई तरह के मंदिर हैं यहां की वास्तुकला काफी प्रसिद्ध है । राजस्थान में कई हवेलियां हैं जो कि विश्व भर में प्रसिद्ध है । राजस्थान के पर्यटन स्थलों में एक हल्दीघाटी भी है इस हल्दीघाटी में युद्ध हो चुका है जिसे हल्दीघाटी का युद्ध भी कहते हैं । 

यह हल्दीघाटी महाराणा प्रताप और अकबर की सेना के बीच हुए युद्ध के लिए प्रसिद्ध है । इसे हल्दीघाटी इसलिए कहते हैं क्योंकि यहां पर मिट्टी हल्दी की तरह पीली होती है । राजस्थान का हवामहल भी विश्व भर में प्रसिद्ध है । यह हवा महल जयपुर में स्थित है । इस हवामहल को १७९९ में सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था जो कि उस समय के राजपूत महाराजा थे । 

यह हवा महल देखने पर मधुमक्खी के छत्ते के समान दिखाई देता है । इसमें बहुत ही खूबसूरत जालीदार खिड़कियां हैं । हवामहल पांच मंजिला इमारत है जिस के वास्तुकार लालचंद उस्ताद थे । हवा महल में सीधे सामने की ओर से प्रवेश नहीं किया जा सकता है । सामने से प्रवेश की कोई व्यवस्था नहीं है । 

हवा महल में प्रवेश करने के लिए हवा महल के दाएं और बाएं ओर से बने मार्गो से प्रवेश की व्यवस्था है । वास्तव में राजस्थान के जयपुर का हवामहल विश्व भर में प्रसिद्ध है । इन सबके अलावा राजस्थान में पर्यटन स्थल भी है जो भारत देश ही नहीं बल्कि विश्व में प्रसिद्ध है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment