Tuesday 16 March 2021

कुटीर उद्योग के पतन पर निबंध Kutir udyog ke patan essay in hindi

Kutir udyog ke patan essay in hindi

 
कुटीर उद्योग वह उद्योग होते हैं जिनका उत्पादन एवं कार्य एक परिवार के द्वारा किया जाता है । कुटीर उद्योग हमारे भारत देश में अंग्रेजी शासन काल के पहले काफी फैले हुए थे जिनमें सूती वस्त्रों का उत्पादन भी प्रमुख था । 


कई तरह के कुटीर उद्योग घर से ही किए जाते थे जो बहुत ही महत्वपूर्ण थे लेकिन अंग्रेजों के भारत में आने की वजह से कुटीर उद्योग का पतन होने लगा और हमारे भारत देश में कई तरह की समस्याओं ने जन्म लिया । कुटीर उद्योग की वजह से भारत देश की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी थी लेकिन कुटीर उद्योग के पतन की वजह से भारत देश की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हुई । 

कुटीर उद्योग की वजह से देश में कई तरह की समस्याओं ने जन्म लिया लेकिन जब हमारा भारत देश आजाद हो गया तब फिर से कुटीर उद्योगों की ओर विशेष जोर दिया जाने लगा क्योंकि कुटीर उद्योग ही होते हैं जिनकी वजह से हमारे भारत देश की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आता है । आज हम देखें तो भारत देश में बहुत से लोग बेरोजगार हैं । 

बेरोजगार लोगों को कुटीर उद्योग के जरिए रोजगार मिलता है इसलिए कुटीर उद्योग हमारे भारत देश के आर्थिक विकास में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । हमारे भारत देश के विकास के लिए कुटीर उद्योग बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । इन उद्योगों में कुटीर उद्योग भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । 

कुटीर उद्योग का जब भारत में पतन होने लगा था तब भारत देश को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ा था लेकिन धीरे-धीरे कुटीर उद्योग फिर से शुरू होने लगे और आज हमारा भारत देश एक ऐसा देश है जिसमें कई सारे कुटीर उद्योग प्रारंभ किए जा चुके हैं । कुटीर उद्योग से कई परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और हमारे भारत देश से बेरोजगारी दूर होती हैं । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें ।

0 comments:

Post a Comment