Friday 5 March 2021

असम में बाढ़ की समस्या पर निबंध Flood in assam essay in hindi language

 Flood in assam essay in hindi language


असम में बाढ़ की समस्या काफी देखने को मिलती है । असम में कोरोना महामारी के बीच में भी 2020 में भी बाढ़ की समस्या अधिकतर दिखी है । असम में लगभग हर साल भयानक बाढ़ की समस्या देखने को मिलती है जिसकी वजह से इस राज्य के लगभग बहुत से जिले बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं और लाखों लोग इससे काफी प्रभावित भी होते हैं ।


मनुष्य के अलावा असम के जानवरों को भी काफी नुकसान हो जाता है । कई जानवरों की मौत भी हो जाती है । कई लोगों के घर छिन जाते हैं और उनके खाने का इंतजाम भी नहीं हो पाता है । असम में जब बाढ़ आती है तो सरकार कई तरह की सहायता प्रदान करती हैं लेकिन फिर भी बहुत से लोग जब इस बाढ़ की चपेट में आते हैं तो कुछ लोगों की मौत भी हो जाती हैं । 

लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो जाती है । उनकी संपत्ति भी नष्ट होती देखी गई है । कुछ आंकड़ों के अनुसार 2004 में एक करोड़ से भी ज्यादा लोग इस बाढ़ की वजह से प्रभावित हुए थे । इनमें से लगभग 497 लोग मृत्यु को प्राप्त हुए थे । इसके अलावा असम की बाढ़ में सबसे भयानक बाढ़ थी । 

2012 की असम की बाढ़ में लगभग कहीं करोड़ों का नुकसान हुआ था । असम में बाढ़ आने का कारण है की आसपास के क्षेत्रों में काफी तेज बारिश होती हैं और आसपास की नदियों में पानी का स्तर काफी ज्यादा बढ़ जाता है जिस वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा होती हैं । 

बाढ़ आने का एक और कारण यह भी है कि नदी के इलाकों में मनुष्य का अतिक्रमण होता है इस वजह से भी असम में बाढ़ आने की स्थिति बन जाती है । वास्तव में असम में जब बाढ़ आती है तो बहुत सारे लोगों को नुकसान सहना पड़ता है । सरकार को भी चाहिए कि वह इस राज्य की ओर विशेष ध्यान दें जिससे असम मे जब भी बड़ा आए तो उसकी स्थिति को संभाला जा सके । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा असम में बाढ़ की समस्या पर आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमें सब्सक्राइब भी करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें ।

2 comments:

  1. Thanks for picking out the time to discuss this, I feel great about it and love studying more on this topic. It is extremely helpful for me. Thanks for such a valuable help again. Curtain Cleaning Melbourne

    ReplyDelete