Friday 5 March 2021

मेरा प्रिय जानवर खरगोश पर निबंध Essay on my favourite animal rabbit in hindi

Essay on my favourite animal rabbit in hindi

लोगों को कई जानवर पसंद आते हैं किसी को शेर पसंद है तो किसी को खरगोश किसी को गाय पसंद है तो किसी को हिरण मेरा प्रिय जानवर है खरगोश । खरगोश वास्तव में मेरा सबसे प्रिय जानवर है क्योंकि खरगोश स्वभाव से बहुत ही चंचल होता है और यह बहुत ही सुंदर लगता है ।


जब भी मैं किसी खरगोश को देखता हूं तो खरगोश मेरा मन मोह लेता है । बच्चों को भी खरगोश अधिकतर पसंद आते हैं । खरगोश एक पालतू जानवर भी है क्योंकि यह अक्सर घरों में भी पाला जाता है । यह शाकाहारी होता है और इसके बाल भी बहुत मुलायम होते हैं । खरगोश दिनभर उछल कूद करता रहता है । 

खरगोश कई तरह की हरी सब्जियां भी खाता है लेकिन इसको गाजर खाना बहुत ही प्रिय होता है । खरगोश की उम्र लगभग 8 से 10 साल की होती है । खरगोश सफेद भूरे एवं एवं काले रंग का होता है । खरगोश की आंखें बहुत ही चमकीली होती हैं  जिससे उसकी सुंदरता और भी अच्छी लगती हैं । 

खरगोश सब्जियां फल फूल तो खाता ही है इसके अलावा वह पेड़ पौधों की पत्तियां घास आदि भी खाता है । पूरी दुनिया में खरगोश की प्रजातियां हैं लगभग 300 से भी ज्यादा पूरी दुनिया में इस की प्रजातियां पाई जाती हैं । इसके आगे की और 2 दांत होते हैं जो कि 2 दांत होते हैं जो कि बड़े दांत होते हैं । इसके मुंह में 28 दांत होते हैं । 

खरगोश बहुत ही फुर्तीला जानवर है । यह काफी तेजी से भाग सकता है । ऐसा कहा जाता है कि अगर खरगोश 12 घंटे तक भोजन नहीं करता है तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है । वास्तव में खरगोश एक ऐसा प्राणी है जो बहुत ही सुंदर होता है जिसको लोग अपने घरों में पालना काफी ज्यादा पसंद करते हैं । 

मेरा प्रिय जानवर खरगोश इसलिए भी है क्योंकि मैंने भी अपने घर पर खरगोश पाला हुआ है और मुझे मेरा खरगोश काफी प्रिय है । मैं हमेशा उसके साथ समय बिताना पसंद करता हूं । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा मेरा प्रिय जानवर खरगोश पर निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं । हमारे इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूलें ।

1 comment: