Tuesday 16 March 2021

हाथी पर निबंध Essay on elephant in hindi

Essay on elephant in hindi

हाथी एक बहुत ही बड़ा जानवर होता है । हाथी के चार विशाल पैर होते हैं । एक पूंछ होती है और एक लंबी सूड़ होती है । हाथी एक बहुत ही विशालकाय जानवर एवं शक्तिशाली जानवर होता है । 


हाथी जंगलों में रहता है लेकिन अक्सर कई लोग हाथियों को पालते हैं और सर्कस में रखते हैं । अपने फायदे के लिए अपने साथ भी रखते हैं । हाथी को प्रशिक्षण भी दिया जाता है । हाथी प्रशिक्षण लेकर सर्कस करता है जो बच्चों नौजवानों को सभी को बहुत ही पसंद आते है ।

हाथी चिड़िया घर में भी देखने को मिल सकते हैं । हाथी काफी शक्तिशाली होता है यह अपने मालिक का  बोझ उठाता है । हाथी शाकाहारी जानवर है जो कि घास फूस , पत्तियां , केला , फल-फूल आदि खाता है । जानवर जो मनुष्य के साथ रहते हैं वह रोटियां भी खाते हैं । 

कहते हैं कि हाथी को काबू में लेना काफी मुश्किल होता है लेकिन एक छोटी सी चींटी हाथी को मार सकती है । हाथी का वजन लगभग 5000 किलो होता है । हाथी की ऊंचाई लगभग 11 फुट होती है । हाथी जंगलों में अधिकतर रहना पसंद करते हैं ।

हाथी बहुत ही शक्तिशाली जानवर होता है लेकिन मनुष्य उसे प्रशिक्षण देकर अपने काबू में कर लेता है और हाथी मनुष्य के इशारे पर कार्य करता है । हाथी को भगवान श्री गणेश जी से जोड़कर देखा जाता है इसलिए सभी हाथी को बहुत ही सम्मान की दृष्टि से देखते हैं । कई लोग हाथी की पूजा भी करते हैं । 

वास्तव में हाथी बहुत ही विशालकाय जानवर है जो आजकल कई जंगली इलाकों में एवं सर्कस या चिड़ियाघर में देखने को मिलता है । हाथी बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद होता है । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा हाथी पर निबंध आप सभी को कैसा लगा हमें जरूर बताएं हमारे आज के इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें ।

0 comments:

Post a Comment