Friday 14 January 2022

मन की दृढ़ता निबंध Man ki dridhta nibandh

मन की दृढ़ता निबंध

मन की दृढ़ता जिसके पास है वास्तव में वह बड़े-बड़े कार्यों को आसानी से कर सकता है  । मनुष्य देखा जाए तो सभी जानवरों , पक्षियों में काफी कमजोर होता है । वह ना तो उड़ सकता है और ना ही कुछ जानवरों के मुकाबले तेजी से दौड़ सकता है । 
man ki dridhta nibandh

मनुष्य का शरीर भी इतना कोमल होता है कि उसे कपड़े पहनने पड़ते हैं । छोटे से छोटे जानवर से भी खतरा मनुष्य को होता है लेकिन मनुष्य के अंदर मन की दृढ़ता होती है । यदि मनुष्य अपने मन की दृढ़ता से कार्य करता है तो वह बड़े-बड़े कार्यों को आसानी से कर सकता है । 

यदि हम किसी कार्य को करते हैं और सोच लेते हैं कि हम उसको नहीं कर पाएंगे तो वास्तव में उस कार्य को कर पाना काफी मुश्किल होगा क्योंकि मन ही उन कार्यों को आगे करने के लिए हमें क्षमता प्रदान करता है लेकिन यदि हम बड़े-बड़े मुश्किल के कार्यों को भी करना चाहे और मन की दृढ़ता के महत्व को समझते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए तो वास्तव में हम बहुत आगे बढ़ सकते हैं । 

बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना आसानी से कर सकते हैं । मनुष्य की मन की दृढ़ता सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । हम सभी को चाहिए कि हम मन की दृढ़ता के महत्व को समझें । मन यदि दृढ़ होगा तो हम बड़े से बड़े मुश्किल कार्य को भी आसानी से करने में सक्षम हो सकते हैं । 

जिंदगी में मनुष्य को कभी भी हार के बारे में नहीं सोचना चाहिए क्योंकि मनुष्य का मन इतना दृढ़ होता है कि वह मन की दृढ़ता से कार्य करें तो जिंदगी में बहुत कुछ बड़ा कर सकता है । मन की दृढ़ता वास्तव में कार्य करती है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल man ki dridhta nibandh आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें ।

0 comments:

Post a Comment