Monday 15 March 2021

महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर निबंध

महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर निबंध

महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर निबंध
महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते हुए आजकल देखे जा रहे हैं  । इन अपराधों को दूर करने की जरूरत है और यह हम सब मिलकर कर सकते हैं । 


आजकल हम देखें तो महिलाओं के प्रति कई तरह के अपराध जैसे कि बलात्कार कई तरह की कुप्रथाओ की वजह से उनके साथ मारपीट, उनके साथ छेड़छाड़ घरेलू हिंसा जैसे कई अपराध आजकल काफी बढ़ गए हैं । यह अपराध बढ़ने के कारण बहुत सारे हैं । 

दरअसल आजकल बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिनके मां-बाप उनको अच्छे संस्कार नहीं देते या वह बच्चे बुरी संगत में पड़कर महिलाओं के साथ अपराध करते हैं । मां-बाप को चाहिए कि वह अपने बच्चों का ध्यान रखें उन्हें अच्छे संस्कार दें उन्हें इमानदारी और सत्य के रास्ते पर चलने को कहें । बच्चों की संगति का भी ध्यान रखें क्योंकि जैसी संगत वैसी रंगत । 

बच्चे जैसी संगति में रहते हैं वह भी ज्यादातर वैसे ही बन जाते हैं इसलिए माता-पिता को विशेषकर अपने बच्चों का ख्याल रखना चाहिए कि वह कहीं बुरे लोगों की संगति में तो नहीं है और यदि हैं तो जल्द से जल्द मां-बाप को चाहिए कि वह अपने बच्चों को समझाएं और बुरे लोगों से दूर रखें । 

इसके अलावा आजकल के समय में कई लोग दहेज प्रथा जैसी प्रथाओं को बढ़ावा दे रहे हैं और लोग दहेज की मांग कर रहे हैं । यदि किसी वजह से कोई मां बाप मांग की जाने वाली दहेज की पूर्ति नहीं कर पाते हैं तो उनकी बच्ची को कहीं तरह से प्रताड़ित किया जाता है । 

इस तरह की समस्या को दूर करने के लिए लोगों को समझना चाहिए कि उनकी भी बेटी है यदि इसी तरह से हम दूसरे की बेटियों को प्रताड़ित करेंगे तो हमारी बेटियां भी सुरक्षित नहीं रहेंगी । हम सभी को इस दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए जो दहेज प्रथा को बढ़ावा देते हैं ।

इसके अलावा पुरुष एवं नारी को चाहिए कि वह नारी का सम्मान करें , नारी को देवी का अवतार समझे और भारतीय संस्कृति के अनुसार पुरुष एवं नारी को रहना चाहिए । भारतीय संस्कृति के अनुसार ही नारी का पहनावा होना चाहिए । यदि यह सब ठीक होता है तो वास्तव में देश की नारी सुरक्षित रह सकती है और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध कम हो सकते हैं । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखित इस आर्टिकल को शेयर करें और सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment