Monday 15 March 2021

बाल श्रम एक अभिशाप निबंध Bal majduri ek abhishap par nibandh in hindi

Bal majduri ek abhishap par nibandh in hindi

बाल श्रम एक अभिशाप है । बच्चे जो हमारे देश का भविष्य होते हैं लेकिन आजकल के समय में कई बच्चे ऐसे होते हैं जिनको बहुत ही कम उम्र में मजदूरी करना पड़ती है और अपने परिवार की जिम्मेदारी बचपन से ही निभाना शुरू करनी पड़ती है । 


दरअसल कई ऐसे निर्दई मां बाप होते हैं जो छोटे-छोटे बच्चों से मजदूरी करवाते हैं । ऐसे मां-बाप को सोचना चाहिए कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं । बच्चे अपनी कम उम्र में पढ़ाई करते हैं तो उनमें सोचने समझने की क्षमता आती है और वह आगे भविष्य में कुछ बन सकते हैं । 

अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं लेकिन बच्चे अपने कम उम्र में जब मजदूरी करते हैं तो एक तरह से यह उन बच्चों के लिए एक अभिशाप की तरह होता है । पढ़ाई के साथ में बच्चों की कम उम्र खेलने कूदने की होती है । बच्चे अपने आस पड़ोस के बच्चों के साथ खेलते घूमते रहते हैं । 

उनके चेहरे पर मुस्कान रहती है लेकिन उन्हीं छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर जब मजदूरी करते हुए उनके भाव देखते हैं तो वास्तव में हमें बहुत ही बुरा लगता है । सरकार ने बाल मजदूरी के खिलाफ कई कानून बनाए हैं । हमें उन कानूनों का पालन करना चाहिए और बच्चों को पढ़ाना चाहिए उनसे बाल मजदूरी जैसा कार्य नहीं करवाना चाहिए क्योंकि बाल मजदूरी बच्चों के लिए अभिशाप है । 

अक्सर कुछ बच्चों को हम बाजार की दुकानों में देखते हैं होटलो में काम करते हुए देखते हैं ।
जब हम यह सब देखते हैं तो हमें चाहिए कि हम ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करवाएं । जो बच्चों से बाल मजदूरी करवाते हैं बाल मजदूरी करवाने वाले भी दोषी हैं और उनके मां बाप भी दोषी हैं । 

बाल मजदूरी के खिलाफ हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो क्योंकि बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा तभी देश का भविष्य उज्जवल होगा । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखित यह आर्टिकल शेयर करना ना भूलें ।

1 comment: