Vigyan pradarshan nibandh in hiigyan pradarshan nibandh in hindi
विज्ञान प्रदर्शनी स्कूलों में अक्सर लगाई जाती है । विज्ञान प्रदर्शनी लगाने का मकसद यही होता है कि विद्यार्थी विज्ञान के प्रति जागरूक हो और विज्ञान को अपने विषय का सबसे महत्वपूर्ण विषय समझे । विज्ञान प्रदर्शनी ज्यादातर विद्यार्थियों या शिक्षकों के द्वारा लगाई जाती हैं ।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र एवं छात्राएं विज्ञान की कई बातें बताते हैं ।चुंबकीय आकर्षण एवं के विज्ञानिक सिद्धांत इस विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाए जाते हैं । विज्ञान के कई तरह के प्रयोग भी इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी में किए जाते हैं । विज्ञान के प्रयोग करने के लिए कई तरह की केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है ।
इन प्रयोगों में विद्यार्थियों को केमिकल का इस्तेमाल कैसे करना है । यह भी सिखाया जाता है विज्ञान प्रदर्शनी एक ऐसी प्रदर्शनी हैं जिसके जरिए बच्चों का मनोरंजन भी होता है । साथ में बच्चे काफी कुछ सीखते भी हैं । विज्ञान प्रदर्शनी स्कूलों में समय-समय पर लगाई जाती है ।
इसके अलावा कॉलेजों में भी है विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाती है जिससे स्कूल एवं कॉलेज के छात्र विज्ञान को अपना एक महत्वपूर्ण विषय समझे और विज्ञान के प्रति जागरूक रहें । विज्ञान प्रदर्शनी मे छात्र विज्ञान के कुछ प्रयोगों की तस्वीर भी बनाते हैं जिससे वह उन प्रयोगों को सही तरह से दूसरों को भी समझा पाते हैं ।
विज्ञान विषय को सही तरह से समझ जाने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी काफी महत्वपूर्ण होती हैं । हमें विज्ञान प्रदर्शनी का स्वागत करना चाहिए और स्कूल कॉलेजों में विज्ञान प्रदर्शनी अगर हो तो उनमें भाग जरूर लेना चाहिए ।
दोस्तों विज्ञान प्रदर्शनी पर मेरे द्वारा लिखा यह निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें ।
Good content in every essay very helpful for me
ReplyDeleteThis is very help full for my exam.
ReplyDeleteThank you soo much.
Very good essay
ReplyDeleteThanks 👍😊
ReplyDeleteThanks 😊🫂
ReplyDeleteThanks 😊
ReplyDeleteThank you Soo much for this this helped me a lottt❤️
ReplyDelete