Friday 26 February 2021

विज्ञान और मनोरंजन के साधन पर निबंध Vigyan aur manoranjan ke sadhan essay in hindi

Vigyan aur manoranjan ke sadhan essay in hindi

विज्ञान और मनोरंजन के साधन हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं । विज्ञान ने ही हमें मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराएं है । आज से कुछ समय पहले लोगों के पास मनोरंजन के साधन बहुत ही सीमित थे लेकिन आजकल विज्ञान की वजह से मनोरंजन के कई साधन हैं ।


मनोरंजन के साधनों में टीवी , रेडियो , मोबाइल , इंटरनेट , कंप्यूटर , वीडियो गेम आदि हैं जो विज्ञान ने ही हमें दिए हैं । टीवी के जरिए हम देश दुनिया की खबरें देख सकते हैं , सुन सकते हैं , कई तरह की फिल्में देख सकते हैं । सीरियल भी देख सकते हैं और अपने पसंद के गानों को देखते हुए सुन भी सकते हैं । 

इसके अलावा रेडियो के जरिए भी हम न्यूज़ म्यूजिक आदि सुन सकते हैं । मोबाइल और इंटरनेट के जरिए हम अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं । मोबाइल में कई तरह के गेम खेल कर हम अपना मनोरंजन कर सकते हैं । इंटरनेट के जरिए हम अपने पसंद की वीडियो तुरंत देख सकते हैं । यहां तक कि मोबाइल इंटरनेट के जरिए हम बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं । 

कंप्यूटर के जरिए हम अपने पसंद के कई तरह की गेम खेल कर अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं । वास्तव में विज्ञान ने कुछ सालों में बहुत ही तरक्की की है । विज्ञान की वजह से हम तेजी से तरक्की कर रहे हैं । आज हम देखें तो हम विज्ञान की देन यातायात के साधनों की वजह से कुछ ही समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं । 

हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों से मिलजुल सकते हैं । वास्तव में विज्ञान हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है । आजकल विज्ञान की वजह से आधुनिक युग कुछ ऐसा है कि हम घर पर अकेले रहकर भी अपना मनोरंजन कर सकते हैं । यदि हमसे बात करने के लिए कोई परिवार वाला या दोस्त नहीं है तब भी हम अपना मनोरंजन कर सकते हैं और बोरियत की जिंदगी से दूर होते हुए जीवन में काफी एंजॉय कर सकते हैं ।

वास्तव में विज्ञान ने हर क्षेत्र में तरक्की की है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे वह चिकित्सा का क्षेत्र हो विज्ञान ने कई क्षेत्रों के साथ में मनोरंजन के क्षेत्र में भी काफी तरक्की की है ।वास्तव में विज्ञान और मनोरंजन के साधन हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है । 

दोस्तों हमारे Vigyan aur manoranjan ke sadhan essay in hindi इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment