Thursday 18 February 2021

Swachh rahe swasth rahe par nibandh hindi mein

Swachh rahe swasth rahe par nibandh hindi mein

स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे हम सभी के लिए अपने चारों ओर के वातावरण को स्वच्छ बनाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब चारों ओर का वातावरण स्वच्छ होगा । हम स्वच्छ होंगे तभी हम स्वस्थ होंगे । 

हम सभी स्वच्छ रहें तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे हमें चाहिए कि हम अपने घर की साफ सफाई करें घर के बाहर या घर के अंदर कचरे को ज्यादा समय तक ना रहने दें । कचरे को कूड़ेदान में डालें । हमें चाहिए कि हम नित्य स्नान करें जब हम स्वच्छ रहेंगे जब हमारे चारों ओर का वातावरण स्वच्छ रहेगा तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे । 

आजकल हम देखते हैं कि हमारे चारों ओर का वातावरण स्वच्छ नहीं रहता । लोग कहीं पर भी इधर-उधर थूकते रहते हैं यह सही नहीं है इससे हमारा चारों ओर का वातावरण दूषित होता है और कई तरह की बीमारियां भी होती हैं । बहुत से लोग बीमारियों से घिरे हुए भी देखते हैं । 

इन बीमारियों का होने का सबसे बड़ा कारण वातावरण का स्वच्छ ना होना ही है । हमें चाहिए कि हम अपने चारों ओर के वातावरण को स्वच्छ रखें और व्यर्थ का इधर-उधर ना थूंके ।

यदि हम ऐसा करते हैं तो वास्तव में हम अपने साथ में औरों का भी ख्याल रख सकते हैं , हम हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं । हमें चाहिए कि हम स्वच्छता अभियान में भी विशेष रूप से भाग लें और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें क्योंकि जब हम सभी स्वच्छता अभियान में भाग लेकर स्वच्छता की ओर जागरूक होंगे तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे । 

आजकल कोरोनावायरस तेजी से चारों ओर फैला हुआ है । कोरोनावायरस ने हमें स्वच्छ रहना सिखाया है हमें बार-बार हाथ धोना सिखाया है । बहुत से लोग जो इससे पहले बार-बार हाथ नहीं धोते थे कोरोना वायरस की वजह से वह हाथ धोना भी सीखे हैं । 

वास्तव में हम सभी को इस तरह की स्वच्छता आगे भी बनाए रखनी चाहिए जिससे हम कई ऐसी बीमारियों से अपने आप को और अपने परिवार को बचा सकेंगे । हम जब स्वच्छ रहेंगे तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे ।

0 comments:

Post a Comment