Saturday 6 February 2021

अंतरिक्ष पर निबंध Short essay on space in hindi

Short essay on space in hindi

अंतरिक्ष हमारी पृथ्वी से काफी दूर होता है ।अंतरिक्ष पृथ्वी के वायुमंडल के समाप्त होने के बाद शुरू होता है । अंतरिक्ष मैं कोई भी उपग्रह पृथ्वी के वातावरण में गिरे बिना अपनी कक्षा में रह सकता है । 

इस अंतरिक्ष की खोज के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्थापना की गई जिसकी मदद से कई अंतरिक्ष कार्यक्रम चलाए जाते हैं और कई उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा जाता है । इन उपग्रहों की मदद से विज्ञान को कई तरह की जानकारी प्राप्त होती है जिससे वह आने वाले समय में हमारी कई तरह से मदद कर पाते हैं । 

कई विख्यात वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि मनुष्य को पृथ्वी को छोड़कर किसी अन्य ग्रह पर जाकर बसना पड़ेगा । इसमें अंतरिक्ष विज्ञान हमारी काफी मदद करेगा । अंतरिक्ष में अभी तक कई उपग्रह छोड़े गए हैं । आजकल के इस आधुनिक समय में लोग अंतरिक्ष की यात्रा भी करने लगे हैं जो उनके लिए एक सुखद अनुभव भी है । 

अंतरिक्ष में तारे हैं अंतरिक्ष में चंद्रमा भी है जिस पर अभी तक कई लोग जा चुके हैं । अभी अंतरिक्ष के चंद्रमा पर कई तरह की खोजे भी चल रही है । अभी हाल ही में 2019 में चंद्रयान२ का प्रक्षेपण किया गया था जो कि हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण था । इस प्रक्षेपण के जरिए हम सभी की काफी मदद होगी । 

कई तरह के अंतरिक्ष से संबंधित बातें विज्ञान को पता चलेगी जिससे आने वाले समय में हम बहुत कुछ प्राप्त कर सकेंगे । 1984 को जब भारत का पहला व्यक्ति अंतरिक्ष में गया था तो भारत के हर एक व्यक्ति को काफी खुशी थी ।

अंतरिक्ष में सबसे पहले भारत का व्यक्ति राकेश शर्मा गए थे । वास्तव में अंतरिक्ष हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारी पृथ्वी के चारों ओर अंतरिक्ष है । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Short essay on space in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए लिख सके ।

0 comments:

Post a Comment