Monday 8 February 2021

समय का महत्व निबंध Samay ka mahatva story in hindi essay

Samay ka mahatva story in hindi essay 

समय का बहुत ही महत्व होता है जो व्यक्ति समय के महत्व को समझता है वह जीवन में सफलता की बुलंदियों को छूता है ।

एक बार जब समय आता है तो हम को मौका देता है लेकिन यदि हम उस समय की वैल्यू को नहीं समझते तो वह समय धीरे-धीरे हमसे दूर होता चला जाता है और हम जीवन में पीछे रह जाते हैं । हम सभी को समय का महत्व समझना चाहिए । यदि हम समय का महत्व समझेंगे तभी हम जीवन में आगे बढ़ सकेंगे । 

कई लोगों को आदत होती है कि वह समय पर अपने कार्य को नहीं करते उनको यदि कहीं पहुंचना होता है तो वह समय पर नहीं पहुंचते । समय की कद्र नहीं करते ऐसे लोग अपने जीवन में कभी भी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाते । यदि जीवन में बड़ी सफलता हासिल करनी है तो समय के महत्व को समझना बहुत ही जरूरी है ।

समय के महत्व को हम सभी एक कहानी के जरिए समझ सकते हैं । राजेश एक बहुत ही खुशनुमा लड़का था उसमें बहुत ही अच्छे गुण थे । वह संस्कारी था पढ़ने में भी काफी होशियार था लेकिन उसमें एक ही सबसे बड़ी कमी थी वह अपने कार्य को सही समय पर पूरा नहीं करता था । उसको यदि कहीं पहुंचना होता था तो वह हमेशा लेट ही पहुंचता था । 

इस वजह से उसके माता-पिता , उसके शिक्षक और उसके दोस्त कभी कभी उससे नाराज हो जाया करते थे लेकिन राजेश को तो समय पर अपने कार्य न करने की आदत सी लग गई थी । वह सोचता था कि मैं अगली बार समय का विशेष ध्यान रखूंगा लेकिन फिर भी समय की कद्र नहीं करता था । 

एक बार राजेश के स्कूल में एक कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में उसने और उसके स्कूल के कई छात्रों ने भाग लिया । स्कूल के कार्यक्रम के कुछ दिनों के बाद जो भी छात्र उस कार्यक्रम में सफल हुआ था उसको एक बड़ा पुरस्कार मिलना था । 

पूरे स्कूल में सिर्फ कुछ गिने-चुने ही लड़के थे जिनको पुरस्कार मिलना था लेकिन राजेश उनमें सबसे आगे था इसलिए उसे सबसे बड़ा पुरस्कार मिलना था । एक दिन उसके शिक्षक ने उसे बताया कि कल उसको पुरस्कार मिलने वाला है । इसलिए उसे ठीक समय 1:00 बजे स्कूल पहुंचना है । 

राजेश काफी खुश हुआ और वह अगले दिन स्कूल पहुंचने की तैयारी करने लगा उसने सोचा कि मैं ठीक समय पर स्कूल पहुंच जाऊंगा लेकिन समय के मामले में राजेश थोड़ा कच्चा था । यानी वह समय का महत्व नहीं समझता था इसलिए पहुंचते-पहुंचते उसे काफी देर हो गई और समय का महत्व ना समझने के कारण ही स्कूल में उसे पुरस्कार ना मिल सका और फिर राजेश को काफी दुख हुआ उसे पछतावा हुआ । 

उसे सबक मिल चुका था कि समय के महत्व को ना समझने का कितना बड़ा दुष्परिणाम हो सकता है । उसने अपने एक बहुत बड़े मौके को खो दिया था । इसलिए दोस्तों हम सभी को समय के महत्व को समझना चाहिए क्योंकि समय एक बार गुजर जाता है तो वह वापस कभी भी नहीं आ पाता । हमारे इस निबंध को आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।


0 comments:

Post a Comment