Wednesday 3 February 2021

पृथ्वी/धरती पर निबंध Prithvi par nibandh hindi mein

Prithvi par nibandh hindi mein

धरती हमारी माता है हम सब इस धरती के निवासी हैं । धरती पर हम सभी मनुष्य के अलावा कई सारे जीव जंतु , पशु पक्षी , पेड़ पौधे आदि निवास करते हैं । हम सभी का कर्तव्य है कि हम धरती की रक्षा करें । 

पृथ्वी पर हम सभी को जल , अग्नि , वायु , मिट्टी सब कुछ प्राप्त हुआ है जिनके जरिए हम अपने जीवन को जी पाते हैं । हमारी धरती अपनी धुरी पर घूमती है धरती का एक चक्कर 24 घंटे में पूरा होता है ।हमारी पृथ्वी पर कई धार्मिक नदियां हैं जैसे कि गंगा , यमुना , सरस्वती जिसकी हम पूजा करते हैं । 

आज मनुष्य ने कई तरह का प्रदूषण फैलाया है । सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणों को ओजोन परत रोकती है लेकिन मनुष्य के क्रियाकलापों की वजह से ओजोन परत में छेद हो रहा है जिसकी वजह से पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है । आने वाले समय में यदि हमने इस ओर विशेष ध्यान नहीं दिया तो हमारी पृथ्वी और हम सभी को इस से खतरा हो सकता है । 

पेड़ पौधे जो हमारे लिए हमारी पृथ्वी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन आजकल हम देखें तो मनुष्य अंधाधुंध कटाई कर रहा है पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है । पेड़ पौधे हमारे लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं । साथ में हमें फल , फूल अनाज आदि भी देते हैं लेकिन हम थोड़े बहुत लालच की वजह से अपने पृथ्वी को और खुद को एक बहुत बड़े संकट में पहुंचा रहे हैं । 

आजकल वाहनों से निकलने वाले धुएं की वजह से हमारे पृथ्वी का वातावरण चक्र काफी प्रभावित हुआ है । आज वातावरण को काफी नुकसान हुआ है । 

पृथ्वी पर प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इस वजह से बड़े-बड़े वैज्ञानिक एवं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों ने भी यह कह दिया है कि मनुष्य को जल्द से जल्द पृथ्वी से पलायन करना चाहिए और पृथ्वी से उसे मंगल ग्रह पर जाकर रहना चाहिए क्योंकि कुछ सालों बाद पृथ्वी पर मनुष्य नहीं रह पाएगा । पृथ्वी पर तरल पदार्थ ठोस पदार्थ एवं गैस सब कुछ उपलब्ध है । 

इन चीजों का मनुष्य भी काफी उपयोग करता है । पृथ्वी पर कहीं पर्वत है जो देश भर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में विख्यात है । इनमें से ही एक हिमालय पर्वत जो हमारी पृथ्वी पर है जो हमारे भारत देश का मुकुट कहलाता है । इसके अलावा हमारी धरती पर फसल भी उगती है । धरती पर कई तरह की फसल जैसे कि गेहूं , ज्वार , मक्का आदि बोई जाती है । 

किसानों बाजार में बैठकर अपना जीवन यापन करता है और हम सभी को खाने के लिए अन प्राप्त होता है । वास्तव में हम सभी धरती के पुत्र हैं । हम सभी को धरती माता का सम्मान करना चाहिए और धरती को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए तभी हम सभी अपने जीवन को सुरक्षित कह सकते हैं ।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख Prithvi par nibandh hindi mein आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के लेख आपको प्राप्त हो सके ।

0 comments:

Post a Comment