Sunday 14 February 2021

पत्रकार पर निबंध Patrakar par nibandh

Patrakar par nibandh

पत्रकार एक ऐसा पद होता है जिन का कार्य अखबारों के लिए कई तरह की खबर लाना और उन्हें अखबारों में छापना होता है । पत्रकार कई तरह के होते हैं । कुछ पत्रकार क्राइम से संबंधित खबरें अपने अखबारों में छापते हैं तो कुछ पत्रकार मार्केट की कई तरह की खबरें छापते हैं । 

कुछ पत्रकारों का कार्य केवल अस्पतालों के बारे में खबरें छापने का कार्य होता है । कुछ पत्रकार शेयर मार्केट से संबंधित खबरें छापते हैं । पत्रकार तरह तरह के होते हैं पत्रकार का कार्य एक तरह से समाज के लोगों को कई तरह की खबरों से अवगत कराना होता है । 

पत्रकार का उद्देश्य यह ही होता है कि समाज में कई तरह की जो बुराइयां है वह दूर हो और लोग जागरूक हो ।अगर लोग जागरूक होंगे तो सरकार जागृत होगी और सरकार जब जागरूक होगी तो  लोगों के लिए भी बहुत कुछ अच्छा करेगी । 

पत्रकार एक तरह से समाज के लिए भी जागरूक करता है । समाज के लोगों को एक पत्रकार ही तरह तरह की जानकारियां देता है जिससे गांव के लोग किसान एवं मजदूर वर्ग के लोग भी जानकारी पाकर अपने जीवन में आगे बढ़ पाते हैं और जीवन में कई कार्यों में आगे बढ़ कर अपने जीवन को बेहतर करते हैं । वास्तव में पत्रकार हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं । 

आज कल कोरोनावायरस का समय चल रहा है । आज से कुछ समय पहले जब भारत देश में पूर्ण रुप से सकती थी तब पत्रकारों ने ही अपनी जान पर खेलकर हम सभी के लिए तरह तरह की खबरें लाकर अखबारों में छापी थी जिससे हम सभी को तरह-तरह की जानकारी मिल सके और हम कोरोनावायरस से सजग रह सकें । 

वास्तव में कोरोनावायरस को दूर करने में या लोगों को जागरूक करने में पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान है । पत्रकार हर क्षेत्र में हमें जागरुक करते हैं । 

दोस्तों पत्रकार पर लिखा मेरा यह निबंध आपको कैसा लगा हमें बताएं और हमारे इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

1 comment:

  1. casino | Israel News 1688
    This is an overview of the site. If you ford fusion titanium want to 프로토 get an idea of 포커 what real jordan 17 retro is the casino, you will need an extensive list of its authentic air jordan 5 shoes Online games.

    ReplyDelete