Tuesday 16 February 2021

परिश्रम जीवन का आधार पर निबंध Parishram jeevan ka aadhar essay in hindi

Parishram jeevan ka aadhar essay in hindi

परिश्रम जीवन का आधार है परिश्रम करना बेहद जरूरी है । परिश्रम के जरिए ही हम अपने जीवन में कुछ बड़ा पाने की उम्मीद कर सकते हैं । हम परिश्रम करके बड़ी से बड़ी सफलता अर्जित कर सकते हैं । 


बहुत सारे लोग होते हैं जो केवल किस्मत का बहाना लेते हैं यदि वह परिश्रम करना नहीं जानते तो वास्तव में छोटी-छोटी उपलब्धियों को पाना भी सबसे बड़ा और सबसे कठिन होगा लेकिन वास्तव में यदि हम परिश्रम को अपने जीवन का आधार माने और बड़े-बड़े कार्य को करें तो भी हम उन बड़े-बड़े कार्यों में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं । 

परिश्रम करना जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है । परिश्रम करने से बड़े बड़े लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा जा सकता है । परिश्रम जीवन का आधार है और हम सभी को परिश्रम को सबसे ज्यादा महत्व देना चाहिए । आज दुनिया में बहुत सारे लोगों ने परिश्रम को आधार मानते हुए बड़ी बड़ी सफलताएं अर्जित की हैं । 

थॉमस एडिसन जिन्हें हम जानते हैं जिन्होंने बल्ब का आविष्कार किया वास्तव में उन्होंने अपने जीवन में कभी भी हार नहीं मानी और परिश्रम करके बल्ब का आविष्कार कर दिया जिसके उजाले में हम रहना पसंद करते हैं । परिश्रम करके बहुत सारे लोगों ने अपनी गरीबी को दूर करके बहुत सारा पैसा कमाया है । 

परिश्रम को आधार मानकर धीरूभाई अंबानी जी ने भी एक पेट्रोल पंप से ₹500 की नौकरी करने वाले धीरूभाई अंबानी जी ने एक करोड़पति बनने तक का सफर तय किया है । वास्तव में परिश्रम जीवन का आधार है । परिश्रम यदि आप करते हो और सही क्षेत्र में करते हो तो जीवन में बड़ी बड़ी कामयाबी भी आप आसानी से पा सकते हो । 

परिश्रम करने वाला यदि हार नहीं मानता तो वास्तव में एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचना बहुत ही सरल होता है । परिश्रम जीवन का आधार है । हर एक विद्यार्थी को हर एक बिजनेसमैन या नौकरी करने वालों को समझ जाना चाहिए कि परिश्रम जीवन का आधार है यह जीवन के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Parishram jeevan ka aadhar essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment