Saturday 27 February 2021

नशा एक अभिशाप है निबंध Nasha ek abhishap in hindi essay

Nasha ek abhishap in hindi essay


नशा एक अभिशाप है  । आज हम देखें तो हमारे भारत देश में लोग कहीं तरह का नशा करने लगे हैं । बीड़ी , सिगरेट , तंबाकू , शराब , गुटखा , भांग आदि यह ऐसे नशे हैं जिनकी वजह से बहुत से लोगों की जिंदगियां बर्बाद हो जाती हैं । 


नशा एक अभिशाप की तरह है इससे कहीं परिवार बर्बाद हो जाते हैं । इसके अलावा नशा की वजह से देश में कई समस्याएं देखने को मिलती हैं । नशे की हालत में एक इंसान अपने बस में नहीं रहता है । उसमें सोचने समझने की पूर्ण क्षमता नहीं होती है जिस वजह से वह कई ऐसे कार्य करता है जिससे उसका और समाज का नुकसान होता है । 

आज हम देखे हैं तो नशे की वजह से महिलाओं के साथ भी बहुत बुरा व्यवहार किया जाता है । इसके अलावा कई लोगों को नशे की ऐसी बुरी आदत लग जाती है कि वह इस के चक्कर में बहुत सा धन व्यर्थ में बर्बाद कर देते हैं और धीरे-धीरे उस उनका उनके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाता है । हमारे भारत देश में नशा करना एक लाइफस्टाइल जैसा हो गया है ।

नौजवान बुजुर्ग नशा करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा नशा नौजवान करते हैं । नौजवान जो हमारे भारत देश के भविष्य होते हैं । नवयुवक जो आगे चलकर अपने देश के कई उच्च पदों पर आश्रित हो पाते हैं कई लोग डॉक्टर बनते हैं तो कुछ इंजीनियर शिक्षा लेकिन यदि यही नौजवान नशे के चक्कर में पड़ जाते हैं तो उनका पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है । 

वह जीवन में कुछ भी नहीं कर पाते नशा एक अभिशाप है जो एक नवयुवक का पूरा भविष्य बर्बाद कर सकता है । हम सभी को चाहिए कि हम नशा मुक्ति अभियान में भाग लें और देश के लिए हमारे समाज के लिए एस नशा को दूर करने की कोशिश करें । लोगों को जागरूक करें क्योंकि नशा की वजह से किसी का भी भला नहीं होता हमारे भारत देश में गुटखा तमाकू खाकर लोग इधर-उधर थूकते देखे जाते हैं । 

उनकी यह बुरी आदत कई लोगों को बहुत बुरी भी लगती है क्योंकि वह अस्वच्छता फैलाते हैं । भारत देश के नागरिकों को चाहिए कि वह इस नशे की आदत से दूर रहें और अपने भारत देश को स्वच्छ बनाएं । भारत देश को नशा मुक्त बनाएं हमारे आज के इस आर्टिकल को आप शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब भी करें ।

0 comments:

Post a Comment