My favourite animal essay in hindi
बहुत से लोगों को बहुत से जानवर पसंद होते हैं । सबकी अपनी-अपनी पसंद है । कई लोग अपने पसंद के जानवरों को पालते भी हैं उन्हें अपने पसंद के जानवरों के साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है । मेरा भी प्रिय जानवर है मेरा प्रिय जानवर है सफेद चूहा है ।
सफेद चूहा अक्सर भारत में कई लोग पालना पसंद करते हैं । सफेद चूहे के पूरे शरीर पर सफेद सफेद बाल होते हैं वह देखने में बहुत ही प्यारा लगता है । घरेलू चूहे की तरह उसकी एक लंबी सी पूछ होती है , दो आंखें होती हैं , नाक और मुंह होता है । मेरा प्रिय जानवर सफेद चूहा मुझे काफी पसंद है ।
आज से कुछ सालों पहले मैंने भी अपने पसंद के जानवर सफेद चूहे को पाला था । दरअसल मेरे पड़ोस में एक बच्चे ने मुझे इस चूहे को दिया था । जब मेरे घर में चूहा आया तो मुझे काफी खुशी हुई थी । मैं उसका बहुत ही अच्छी तरह से ख्याल रखता था । मैंने उसकी सुरक्षा के लिए एक छोटा पिंजरा भी मंगाया था जिसमें मे उसको रख दिया करता था ।
जब भी मैं उस पिंजरे से चूहे को बाहर निकालता था तो बहुत ही अच्छी तरह से उसकी देखभाल करता था । यदि मैं अपने कामकाज से बाहर जाता था तो मैं अपने पेरेंट्स से बार-बार यही कहता था कि आप सफेद चूहा की देखभाल करना ।
जब आप खुद इस पर नजर रखो तभी आप इसे पिंजरे से बाहर निकालना क्योंकि मैं यह नहीं चाहता था कि वह सफेद चूहा इधर उधर चला जाए और वह किसी मुसीबत में फंस जाए । उसकी सुरक्षा के लिए मैं हमेशा उसकी देखभाल करता था । वास्तव में वह सफेद चूहा मुझे काफी पसंद था । वह हमेशा मेरे बेड के पास में बनी एक अलमारी में ही सोता था ।
मैं उसे अपने हाथों से खाना भी खिलाता था । वह घरेलू चूहे की मुकाबले तेज नहीं बोल पाता था लेकिन उसका रंग सफेद था इसलिए घरेलू चूहा उसके रंग को देखकर उससे डर जाते थे । वास्तव में मेरा प्रिय जानवर चूहा मुझे सबसे ज्यादा पसंद था ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह My favourite animal essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।
0 comments:
Post a Comment