Friday 12 February 2021

मोबाइल असुविधा पर निबंध Mobile asuvidha par nibandh

Mobile asuvidha par nibandh

मोबाइल फोन आजकल के समय में काफी उपयोगी तो है ही लेकिन इससे काफी असुविधा भी होती है । 

मोबाइल फोन में कहीं ऐसी सुविधाएं होती हैं जिनकी वजह से आजकल के लोग मोबाइल की ओर काफी ज्यादा आकर्षित हो जाते हैं और इसी वजह से वह मोबाइल का कुछ हद से ज्यादा उपयोग करने लगते हैं जिससे परिवार को हमारे रिश्तेदारों को हमारे करीबियों को सबको एक तरह से असुविधा सी महसूस होती है । 

आजकल के समय में जब भी लोग अपने ऑफिस के कामकाज से फ्री होकर अपने घर आते हैं तो वह ज्यादातर देखते हैं कि उनकी जीवन संगिनी उन पर ध्यान देने की बजाय मोबाइल पर कुछ ज्यादा ध्यान देती है । जिससे उस व्यक्ति को कुछ असुविधा सी महसूस होती है । 

इसके अलावा दूसरी ओर हम यह भी देख सकते हैं कि पुरुष भी जब भी अपने ऑफिस से वापस आते हैं तो वह अपने परिवार को ज्यादा समय देने की बजाय अपने मोबाइल पर ज्यादा समय बिताते हैं जिससे परिवार में मतभेद होते हैं । यह एक तरह की असुविधा ही है । 

आजकल के बच्चों को चाहिए कि वह अपने माता-पिता , बुजुर्गों के पास बैठे हैं उनसे सलाह लें उनकी बातों को सुने लेकिन आजकल के ज्यादातर बच्चे अपने माता-पिता बुजुर्गों के पास बैठने से ज्यादा मोबाइल पर ज्यादा समय बिताते हैं । जब भी वह अपने माता-पिता के पास  बैठते हैं तो उनका पूरा ध्यान मोबाइल चलाने में ही होता है । यह एक तरह की असुविधा है । 

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो मोबाइल को हमेशा अपने साथ रखते हैं । रात में सोते वक्त भी अपने सिर के पास वह मोबाइल रखते हैं जिसकी वजह से कई सारी बीमारियां भविष्य में होने का खतरा होता है । यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चों के पास भी आजकल के लोग मोबाइल रख देते हैं या छोटे बच्चों को भी हाथ में मोबाइल पकड़ा देते हैं । यह आजकल के लोगों की लापरवाही है जो कि आगे चलकर एक खतरा भी हो सकती है । 

आजकल के माता-पिता अपने बच्चों को मोबाइल तो दिला देते हैं लेकिन उन पर यह ध्यान नहीं देते कि वह बच्चे मोबाइल के जरिए करते क्या हैं । नाबालिक बच्चे यदि मोबाइल में कुछ भी संवेदनशील चीजें देखते हैं तो उनकी सोच पर बहुत ज्यादा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है । 

इसलिए मां-बाप को भी चाहिए कि वह अपने बच्चों को यदि मोबाइल दे तो उन पर विशेष रूप से ध्यान दें कि वह मोबाइल के जरिए क्या करते हैं । ऐसा तो नहीं कि वो मोबाइल पर अपना केवल समय बर्बाद करते हैं । वह मोबाइल पर सिर्फ टाइमपास करते हैं । यह सिर्फ सोशल नेटवर्किंग साइट को ही चलाते रहते हैं । 

यदि आजकल के मां-बाप ऐसी कोई असुविधा के साथ अपने बच्चों की ओर ध्यान नहीं देते तो वास्तव में उनके बच्चों का भविष्य बर्बाद भी हो सकता है इसलिए हम सभी को मोबाइल से होने वाली असुविधा के बारे में जानकर जीवन में कुछ अच्छा करने की कोशिश करना चाहिए । जिससे हम अपने और अपने बच्चों के भविष्य को संभाल सकें । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment