Manav mulya aur sahitya par nibandh
मानवीय मूल्य और साहित्य हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है । मानवीय मूल्य और साहित्य हमारे जीवन में काफी परिवर्तन ला सकता है । मानव मूल्य से तात्पर्य मानव के उन गुणों से हैं जो उन्हें बुजुर्गों से प्राप्त हुए हैं । मानवीय मूल्यों में सत्य , ईमानदारी , निष्ठा , कर्तव्य , आज्ञाकारीता , एकजुटता आदि आते हैं ।
हमारे जीवन में मानवीय मूल्य इसलिए महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि मानवीय मूल्यों पर चलकर हम जीवन में कई बदलाव लाते हैं । जब हम इन मानवीय मूल्यों को अपनाते हैं तभी हमारे अपने हमसे खुश रहते हैं । हमें चाहिए कि हम अपने बड़ों का सम्मान करें , ईमानदारी से अपने कार्यों को करें , हमेशा सत्य के मार्ग पर चलें और बड़ों की आज्ञा का पालन भी करें ।
हम परिवार में हो या समाज में या किसी भी प्रोफेशन में मानवी बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं ।हमें साहित्य में भी मानवीय मूल्यों के बारे में जानकारी मिलती है । बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने मानवीय मूल्य को अपनाकर अपने जीवन को बदला है और अपने जीवन को इतना विशेष बनाया है कि हम उनके बारे में साहित्य में पढ़ते हैं और उनसे बहुत कुछ सीखते है ।
साहित्य मे हमें समाज के बारे में पढ़ने को मिलता है । साहित्य कई तरह के होते हैं कई साहित्य की रचना तरह-तरह के लेखकों , कवियों के द्वारा की गई है । साहित्यकारों में सूरदास, तुलसीदास, मीराबाई, मुंशी प्रेमचंद्र, विष्णु शर्मा आदि जैसे कई साहित्यकार हैं जिन्होंने साहित्य की रचना करके हमें काफी महत्वपूर्ण बातें बताई हैं ।
साहित्य में हमें पुराने समय के लोगों के बारे में पढ़ने को मिलता है । जब हम उन लोगों के बारे में पढ़ते हैं तो हमें उनके प्रसंगों से प्रेरणा भी मिलती है । इस तरह से हम देखें तो साहित्य का भी हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है । इसी तरह से हमारे मानव मूल्य भी हमारे जीवन में काफी परिवर्तन लाते हैं । मानवीय मूल्य वास्तव में हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूले और हमें सब्सक्राइब करें ।
0 comments:
Post a Comment