Friday 5 February 2021

लैपटॉप पर निबंध laptop essay in hindi

Laptop advantages and disadvantages in hindi

हम सभी एक आधुनिक दौर में जी रहे हैं । इस आधुनिक दौर में विज्ञान ने कई ऐसी सुविधाजनक चीजें बनाई हैं जिनसे वास्तव में हमारी मदद हुई है जिनसे हमारा समय बचा है । हम सभी कंप्यूटर से अवगत हैं । 

कंप्यूटर कई तरह के हमारे हिसाब किताब को रखने में हमारी मदद करता है । इसके अलावा कंप्यूटर के जरिए कई अन्य कार्य किए जाते हैं लेकिन डेस्कटॉप कंप्यूटर को हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं ले जा पाते जिस वजह से अब वह एक तरह से पुराना हो चुका है । 

आजकल के युवकों को लैपटॉप काफी पसंद आता है क्योंकि लैपटॉप एक कंप्यूटर का ही रूप है और लैपटॉप हम अपने बैग में रखकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं और अपने जीवन के कई कार्यों को सुविधाजनक ढंग से कर सकते हैं । 

लैपटॉप के जरिए डेस्कटॉप कंप्यूटर पर होने वाले सभी कार्य हम कर सकते हैं इसलिए लैपटॉप आजकल के आधुनिक दौर का कंप्यूटर का एक बहुत ही अच्छा रूप है । आजकल की युवा पीढ़ी अधिकतर लैपटॉप का उपयोग करने लगी है । 

ऐसे स्थान जहां पर कंप्यूटर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की कोई जरूरत नहीं होती जहां पर हम ज्यादातर डेस्कटॉप कंप्यूटर देखते हैं लेकिन जो लोग अपने ऑफिस के अलावा कई अन्य जगह से भी कार्य करते हैं उनके लिए लैपटॉप बहुत ही अच्छा साधन है । सबसे पहले हम लैपटॉप से होने वाले फायदे पड़ेंगे 

फायदे - लैपटॉप एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते हैं जिससे हम अपने कार्यों को रुकावट के बिना घर से भी कर सकते हैं । लेपटॉप मे  बाईफाई भी होता है जिस वजह से हम इंटरनेट को अपने मोबाइल से कनेक्ट करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं । लैपटॉप को हम चार्ज कर सकते हैं ।

लैपटॉप के जरिए हम वाईफाई ब्लूटूथ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

नुकसान - लैपटॉप से वैसे देखा जाए कोई नुकसान नहीं है लेकिन फिर भी यदि सावधानी ना रखी जाए तो थोड़े नुकसान जरूर हो सकता है ।

लैपटॉप काफी महंगे होते हैं जिन्हें हर कोई नहीं खरीद सकता ।

लैपटॉप हम अपने साथ ले जाते हैं । कभी-कभी हम अपने बेग को रखकर भूल जाए तो हमें काफी नुकसान हो सकता है ।

लैपटॉप का उपयोग कुछ लोग अपने बिस्तर पर बैठ कर या लेट कर भी करते हैं । गलती से यदि पानी कोई तरल पदार्थ लैपटॉप पर गिर जाए तो उससे हमारे लैपटॉप का नुकसान भी हो सकता है ।

इसलिए हमें लैपटॉप का उपयोग बड़ी ही सावधानी से करना चाहिए । लैपटॉप वास्तव में इस आधुनिक युग की एक बहुत ही अच्छी खोज है । दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें ।

0 comments:

Post a Comment