Wednesday 3 February 2021

हिमालय का बदलता रूप एस्से इन हिंदी Himalaya ka badalta roop essay in hindi

Himalaya ka badalta roop essay in hindi

हिमालय नाम से ही स्पष्ट है हेम यानी कि बर्फ आलय है यानी कि घर यानी बर्फ का घर ।हिमालय पर्वत पर चारों ओर बर्फ ही बर्फ है । हर मौसम में वहां पर बर्फ जमी रहती है । बहुत सारे लोग देश-विदेश से घूमने के लिए हिमालय पर्वत पर जाते हैं । 

आज से कई सालों पहले भी साधु महात्मा हिमालय पर तपस्या किया करते थे क्योंकि हिमालय पर उन्हें शांत वातावरण देखने को मिलता है उन्हें कोई डिस्टर्ब करने वाला नहीं था । हिमालय भारत का मुकुट भी कहलाता है क्योंकि यह चारों ओर से हमारे भारत देश की रक्षा करता है । आजकल हम देखें तो बदलते इस आधुनिक जमाने में बहुत कुछ बदल रहा है । 

हमें हिमालय का बदलता स्वरूप भी देखने को मिलता है । हिमालय पर जलवायु परिवर्तन की वजह से वहां की झीलों नदियों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है जिससे दिन प्रतिदिन स्वरूप बदल रहा है । बहुत सारे लोग अवैध रूप से भी हिमालय के पेड़ पौधों की कटाई करते हैं । 

इसके अलावा हिमालय के आसपास हो रहा औद्योगीकरण के कारण हिमालय की नदियां प्रदूषित हो रही है ।इसके साथ ही हिमालय की अमूल्य संपदा भी प्रदूषित हो रही है । कई लोग हिमालय के जंगलों में पाए जाने वाले जानवरों का शिकार करते हैं जिस वजह से जंगलों में जानवर भी दिन-प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं और हिमालय का स्वरूप बदल रहा है । 

हिमालय का बदलता स्वरूप हमें आज भी देखने को मिलता है और आने वाले समय में भी हमें हिमालय का बदलता स्वरूप एक बड़े रूप में देखने को मिलेगा । हमें चाहिए कि हम हमारे भारत देश के हिमालय को नुकसान ना पहुंचाएं क्योंकि हिमालय भारत का मुकुट है । 

हिमालय की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है । हिमालय का प्राकृतिक रूप ही हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है । 

दोस्तों हिमालय पर हमारे द्वारा लिखा Himalaya ka badalta roop essay in hindi यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment