Monday 22 February 2021

मेरा स्कूल कार्निवल पर निबन्ध Essay on school fete in hindi

Essay on school fete in hindi

स्कूल कार्निवल फेस्टिवल हर साल फरवरी के महीने में मनाया जाता है । इस फेस्टिवल पर बच्चे बहुत ही खुश नजर आते हैं । इस स्कूल कार्निवल की तैयारी बच्चे कुछ महीनों पहले से ही करना शुरू कर देते हैं । 


इस स्कूल कार्निवल के दिन बच्चे स्कूल बैग के बिना ही आते हैं । स्कूलों में सभी तरह का प्रबंध किया जाता है , तरह-तरह की दुकानें सजती हैं और स्कूलों में बच्चों की खेलकूद एवं कई अन्य प्रतियोगिताएं भी होती हैं जिनमें बच्चे भाग लेते हैं । खेलकूद के अलावा गायन नृत्य आदि प्रतियोगिताएं भी होती हैं जिनमें बच्चे भाग लेते हैं और इस दिन काफी खुश नजर आते हैं । 

बच्चे अपने शिक्षकों के साथ मिलकर कई ऐसे कार्य करते हैं जिनसे उन्हें खुशी मिलती है । उन्हें इस दिन अपनी किताबों से आजादी मिलती है और बच्चे पढ़ाई के अलावा और भी बहुत कुछ सीखते हैं । स्कूल कार्निवल के दिन सभी बच्चे अपने दोस्तों के साथ में आते हैं और मिलजुल कर अपने पसंद के पकवानों को खाते हैं । 

इस दिन बच्चे अपने दोस्तों के साथ नाच गान भी करते हैं । इस दिन भाषण प्रतियोगिता भी होती हैं । इस तरह की कई प्रतियोगिताओं में सभी बच्चे भाग लेते हैं और जिन बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में विजेता घोषित किया जाता है उनको अलग से पुरस्कार दिया जाता है और जो विद्यार्थी पुरस्कार पाता है वह काफी खुश नजर आता है । 

स्कूल कार्निवल फेस्टिवल साल में एक बार आता है लेकिन साल भर बच्चों को इस फेस्टिवल की याद दिलाता है । बच्चे इस फेस्टिवल की तैयारी करने के लिए साल भर अपने कई तरह की प्रतियोगिताओं की तैयारी करते हैं जिससे इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जीत सकें । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा स्कूल कार्निवल पर निबंध आप सभी को कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमारे आज के  इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें ।

0 comments:

Post a Comment