Tuesday 16 February 2021

बागवानी पर निबंध Essay on gardening in hindi

Essay on gardening in hindi

बागवानी करना बहुत ही महत्वपूर्ण है । बागवानी करना यानी बाग बगीचों के पेड़-पौधों की देखभाल करना हैं एक तरह से उनकी सेवा करना होता है । आज के समय में हम सभी जानते हैं कि पेड़ पौधे बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन कई लोग पेड़ पौधों की कटाई कर रहे हैं । 

ऐसे लोगों को पेड़ पौधों का महत्व समझना चाहिए और पेड़ पौधों की कटाई बिल्कुल नहीं करना चाहिए । ऐसे लोगों को बागवानी करने का महत्व समझाया जाना चाहिए । भारत में बहुत सारे लोगों को बागवानी करने का शौक है । दरअसल भारत गांव का देश है और गांवों में अधिकतर पेड़ पौधे होते हैं । लोग अपने घरों के आसपास भी बागवानी करते हैं । 

इसके अलावा शहरों में भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो बागवानी करते हैं । वह अपने घर पर ही तरह तरह के पेड़ पौधे लगाते हैं । उन पेड़ पौधों में नीम का वृक्ष कई तरह के सुगंधित फूलों के वृक्ष , कई तरह के ऐसे वृक्ष जिनसे मीठे मीठे फलों की पैदावार होती है ऐसे वृक्ष होते हैं । 

लोग बागवानी बहुत ही अच्छी तरह से करते हैं वह अपने बाग बगीचों की सुरक्षा के लिए चारों ओर तार फैंसी लगा देते हैं जिससे कोई भी जानवर या पशु पक्षी पेड़ पौधों को नुकसान ना पहुंचाएं । इसके अलावा बागवानी करने वाला व्यक्ति सुबह शाम पेड़ पौधों को पानी देता है उनकी देखरेख करता है उनकी कई तरह से देखभाल करता है । 

बागवानी करना बहुत से लोगों का शौक होता है क्योंकि बागवानी करने से हमारा ज्यादातर समय पेड़ पौधों के साथ गुजरता है और हम कई तरह से लाभ प्राप्त कर पाते हैं । कई लोग होते हैं जो बागवानी करके कुछ पैसे भी कमाते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । 

ऐसे लोगों को गांव या शहर के किसी बाग बगीचे में पेड़ पौधों की देखरेख करने के लिए रखा जाता है लेकिन आजकल कई लोग बागवानी अपने घर के आगे वाले भाग में या अपने घर के पीछे वाले भाग में भी करते हैं और वह पेड़ पौधों की सुरक्षा करते हैं जिससे पेड़ पौधों के जरिए उन्हें भी कई तरह के फल फूल प्राप्त होते हैं  कई तरह की सब्जियां भी प्राप्त होती हैं । 

वास्तव में बागवानी करना बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होता है । इससे हमें कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं । 

दोस्तों हमारे इस Essay on gardening in hindi आर्टिकल को शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment