Wednesday 17 February 2021

वन संसाधनों पर निबंध Essay on forest resources in hindi

Essay on forest resources in hindi

वन संसाधनों का हमारे जीवन में काफी महत्व है । वन संसाधनों के रूप में हमें फल फूल गोंद घर की सुंदरता में उपयोग में की जाने वाली फर्नीचर की लकड़ी हमें प्राप्त होता है । आज हम देखें तो पहले के मुकाबले हमारे भारत देश में वन्य दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं । 

भारत देश में 15 ऐसे राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश हैं जिनमें 33% या इससे अधिक वन है वहां पर बहुत अच्छे वन है लेकिन भारत देश के अन्य राज्यों में बहुत ही कम प्रतिशत जगह पर वन हैं । आज हम देख रहे हैं कि शहरीकरण तेजी से हो रहा है । शहरीकरण में लोग वनों की कटाई कर रहे हैं और वन संसाधन हमारे लिए धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं । 

हम सभी को वनों का महत्व समझना चाहिए क्योंकि वनों से हमें कई तरह के फल फूल तरह-तरह की औषधियां भी प्राप्त होती हैं जिनका उपयोग हम कई तरह की बीमारियों को दूर करने में करते हैं । वन संसाधन ही हैं जिनकी वजह से हम अपने जीवन में महत्वपूर्ण साधन प्राप्त करते हैं और अपने जीवन को बहुत ही सरल तरीके से निर्वाह करते हैं । 

यदि भारत देश के लोगों को वन संसाधनों का महत्व समझ में आया तो जरूर ही भारत देश के लोग वनों की अंधाधुंध कटाई नहीं करेंगे । इसके अलावा लोगों की और दूसरों को भी जागरूक करेंगे और खुद भी जागरूक होंगे । वनों के संसाधनों का महत्व समझते हुए लोग वृक्षारोपण भी करेंगे और अपने दोस्तों एवं जान पहचान वाले लोगों को भी इस ओर जागरूक करेंगे । 

वन संसाधन हमारे देश के लिए जीव जंतुओं के लिए हम सभी मनुष्यों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । वन संसाधन ही हैं जिनकी वजह से हम अपने जीवन को सही तरह से निर्वाह कर पा रहे हैं । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Essay on forest resources in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए आगे भी लिख सकें ।

0 comments:

Post a Comment