Tuesday 23 February 2021

आनंदोत्सव पर निबंध Essay on carnival in hindi

Essay on carnival in hindi

लोगों के जीवन में कई आनंद उत्सव आते हैं जिनमें समय व्यतीत करना उन्हें बहुत ही पसंद आता है  । मैंने भी मेरे जीवन में एक आनंद उत्सव में भाग लिया था । आनंद उत्सव में मैं अपने एक मित्र के बुलाने पर गया हुआ था । मित्र ने मुझे शाम 7:00 बजे उस उत्सव में बुलाया था । 

जब मैं उस आनंद उत्सव में पहुंचा तो मैंने देखा कि चारों और बहुत सारे लोग हैं जो कि काफी खुश हैं । बहुत ही अच्छा स्लोमोशन में म्यूजिक चल रहा है । लोग अपने अपने मित्रों के साथ काफी मस्ती में झूम रहे हैं । उस उत्सव में सभी कुछ व्यवस्थाएं थी कुछ देर बाद कहीं डांसिंग सॉन्ग भी चलाए गए जिन्हें सुनते समय ऐसा लग रहा था कि मुझे भी मस्ती में झूमना चाहिए ।

अपने मित्र के साथ आनंद उत्सव में झूमने लगा नाचने गाने लगा था । मुझे यह सब बहुत ही अच्छा लग रहा था । वास्तव में मैं इससे पहले इतना ज्यादा खुश नहीं हुआ । इस आनंद उत्सव में मुझे चारों ओर का माहौल ही कुछ इतना अच्छा लगा कि मेरे हाथ पैर अकस्मात ही डांस के लिए बेताब होने लगे थे । 

मुझे काफी खुशी हो रही थी इस आनंद उत्सव में मैंने देखा कि मेरे कुछ और दोस्त भी आए हुए हैं जो अपने फैमिली के साथ हैं । मैं उनसे भी मिला और हम लोगों ने काफी एंजॉय किया । वास्तव में आनंद उत्सव के इस समारोह में मुझे काफी खुशी हुई मुझे चारों और खुशी का ही वातावरण देखने को मिल रहा था । बच्चे भी उस आनंद उत्सव में झूम रहे थे । 

चारों ओर का वातावरण काफी खुशमय था । जब मैं इस आनंद उत्सव से  अपने घर चला गया तब भी मुझे इस आनंद उत्सव के बारे में सोच कर काफी खुशी हो रही थी । मैं ऐसा सोच रहा था कि काश मैं ऐसे आनंद उत्सव में बार-बार जाऊं । दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment