Monday 8 February 2021

दिशाहीन युवा वर्ग पर निबंध Dishaheen yuva varg par nibandh in hindi

Dishaheen yuva varg par nibandh in hindi

देश के युवा देश का भविष्य होते हैं यदि युवा दिशाहीन होते हैं तो देश कभी भी विकास नहीं कर पाता । दिशाहीन युवा वर्ग अपने परिवार के लिए तो अभिशाप होते ही हैं वह अपने देश के लिए अपने समाज के लिए भी अभिशाप होते हैं क्योंकि कई बार देखा गया है कि दिशाहीन युवा कई तरह की बुरी आदतों में पड़ जाते हैं जिसके चलते उनके परिवार वाले काफी परेशान रहते हैं । 

दिशाहीन युवा पीढ़ी की वजह से भारत देश की संस्कृति पर भी बुरा असर पड़ता है । हमारी संस्कृति में बड़ों का सम्मान दूसरों से अच्छा व्यवहार करना सत्य बोलना दूसरों की मदद करना आदि बताया गया है लेकिन दिशाहीन युवा पीढ़ी यह सब नहीं जानती । वह केवल अपने बारे में सोचती है ना तो वह परिवार की फिक्र करती है और ना ही देश की फिक्र करती है । 

दिशाहीन युवाओं का पढ़ाई में भी मन नहीं लगता वह अक्सर अपने कुछ बुरे दोस्तों की संगत में पड़कर कई ऐसे बुरे कार्यों में लिप्त हो जाते हैं जो उन्हें नहीं करने चाहिए । दिशाहीन युवा पीढ़ी अपने माता-पिता का पैसा भी बर्बाद करते हैं । कई बार युवा पीढ़ी के दिशाहीन होने का कारण उनके परिवार वाले भी होते हैं ।

परिवार वाले अपने बच्चों को इतना लाड प्यार करते हैं कि वह उसके कुछ गलत कार्यों को अनदेखा करते जाते हैं । धीरे-धीरे उसके छोटे छोटे गलत कार्य आगे चलकर एक अपराध में तब्दील हो जाते हैं और ऐसे युवा का भविष्य खराब हो जाता है । माता-पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों का ख्याल रखें और कभी भी उन्हें बुरी आदत ना लगने दें । 

बचपन से ही उनकी देखरेख करें जिससे बच्चे आगे चलकर औरों के लिए भी प्रेरणादायक बने । दिशाहीन युवा वर्ग अक्सर अपने माता-पिता , गुरुजनों का भी सम्मान नहीं करते और जिस घर में जिस समाज में माता-पिता और गुरुओं का सम्मान नहीं किया जाता वह घर धीरे-धीरे तबाह हो जाता है । इसलिए हम सभी को चाहिए कि बच्चों को अच्छे संस्कार दें । 

उनकी संगत भी अच्छी हो इसका विशेष ध्यान दें क्योंकि जब अच्छी संगत होगी तभी उस संगत के अनुसार उनमें रंगत दिखेगी और युवा वर्ग अपने जीवन में बहुत कुछ अच्छा करेंगे और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Dishaheen yuva varg par nibandh in hindi
आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment