Saturday 27 February 2021

भारतीय राजनीति पर निबंध Bhartiya rajniti essay in hindi

Bhartiya rajniti essay in hindi

हमारे भारत की राजनीति वास्तव में काफी प्रसिद्ध है । आज से 10 साल पहले जब राजा महाराजाओं का शासन हुआ करता था । राजा महाराजाओं के लड़के ही आगे चलकर जनता पर शासन किया करते थे लेकिन हमारा भारत देश आजाद हुआ तब हमारे भारत देश में लोकतंत्र लागू किया गया था । 

आज हमारे भारत देश में राजनीति लोगों की मर्जी से चलती है । यानी जब चुनाव होते हैं तो जो भी उम्मीदवार खड़ा होता है जनता जिस भी उम्मीदवार को पसंद करती है उसी को वोट देती हैं वही उनका राजनेता बनता है और उन पर शासन करता है । आज के समय में भारतीय राजनीति में कई समस्याएं हैं । 

देखा जाए तो यदि जनता चाहे और ईमानदारी से अपने वोट का महत्व समझ कर एक अच्छे नेता को चुने तो देश का विकास होगा लेकिन आज के समय में भारत देश के कई लोग जागरूक भी नहीं है और वोट भी नहीं डालते जिस वजह से देश में कुछ ऐसे राजनेता भी राजनीति में आ जाते हैं जो देश हित के बारे में नहीं केवल अपने हित के बारे में सोचते हैं । 

हम सभी का कर्तव्य है कि हम ईमानदारी से अपना वोट जरूर डालें जिससे लोकतंत्र का हम सभी को फायदा हो और एक अच्छी सरकार बने । अच्छी सरकार बनेगी तो देश का विकास होगा । देश में जो भी समस्याएं होंगी वह धीरे-धीरे दूर होती चली जाएंगी । आज हम देखे तो देश में भ्रष्टाचार , महंगाई , बेरोजगारी चारों ओर दिख रही है । 

यह सब यदि हम दूर करना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है एक अच्छे नेता को वोट देकर उसे जिताने की जरूरत है तभी हमारे भारत देश से यह समस्याएं दूर हो सकती हैं । भारतीय राजनीति मैं आजकल कई नेता हमें लालची देखने को मिलते हैं । इन सभी नेताओं को यदि हम गलती से वोट दे देते हैं तो हमारा भारत देश कभी विकास नहीं कर पाता । 

भारत देश की राजनीति को सुधारने के लिए हमें चाहिए कि हम एक अच्छे ईमानदार व्यक्ति को वोट दें जिससे हमारे भारत देश की राजनीति में सुधार आए । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा भारतीय राजनीति पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment