Friday 5 February 2021

भारत में एकता पर निबंध Bharat me ekta essay in hindi

Bharat me ekta essay in hindi

भारत में एकता हमें कई जगह देखने को मिलती है । एकता को देखते हुए विदेशों के लोग भी काफी प्रभावित होते हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि भारत में कई लोग रहते हैं । इन लोगों में कई लोग अन्य जाति धर्म के होते हैं । कई लोग अलग-अलग भाषाओं को जानने वाले होते हैं ।

कई लोगों की संस्कृति थोड़ी अलग अलग होती है । जगह के हिसाब से लोगों का अलग-अलग पहनावा भी होता है । इस तरह से हम देखें तो भारत एक ऐसा देश है जहां पर अनेकता है लेकिन फिर भी भारत में एकता है क्योंकि भारत देश के लोग एकता के महत्व को समझते हैं । यदि हम सब भारतवासी एकता के साथ जीवन में रहेंगे तो हम हर मुश्किल का सामना आसानी से कर सकते हैं । 

हम खुशियों के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं । भारत देश में कई सामाजिक विभिन्नताओं की वजह से कभी-कभी स्थिति बिगड़ती हुई दिखती है लेकिन हम सभी की एकता देश की हर समस्या को दूर आसानी से कर पाती हैं । वास्तव में हमारे भारत देश विभिन्नताओं में भी एकता दर्शाता है । 

हमारे भारत देश के खिलाफ जब भी कोई आवाज उठती है तब हम भारतवासी एकजुट होकर एकता की शक्ति के साथ उस आवाज के विरोध में आगे बढ़ते हैं और उस समस्या को दूर करने की कोशिश करते हैं । भारत में एकता का उदाहरण विदेशों में दिए जाते हैं । एकता की शक्ति हमारे भारत देश की सबसे बड़ी शक्ति है । 

आज हम देखें तो हमारे भारत देश में महिलाओं को भी पुरुषों के समान अधिकार दिए गए हैं ।महिलाएं भी पुरुषों की तरह जीवन में आगे बढ़ सकती हैं , अपने कार्यों को चुन सकती हैं । लिंग भेदभाव आजकल धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है । भारत में एकता हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Bharat me ekta essay in hindi लेख आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह का लेख आपको मिल सकें ।

0 comments:

Post a Comment