Saturday 27 February 2021

बेटी युग पर निबंध Beti yug essay in hindi

Beti yug essay in hindi

आजकल का यह युग बेटी युग है । इस युग में देश की बेटियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं । बेटियां कई सारी कुप्रथा की चपेट से बाहर निकल कर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं । आज हम देखें तो लड़का लड़की एक समान हैं । 


हम यह सब जानते हैं सरकार भी लड़कियों को समान अधिकार दे रही है और लड़कियां कहीं तरह की जॉब या बिजनेस भी करने लगी हैं जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं । साथ में देश विकास की नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है । देश की बेटियां आज किसी से कम नहीं है । 


देश की बेटियां घर का कामकाज भी करती हैं अपने बच्चों को संभालती हैं । अपने पूरे परिवार की देखभाल करती हैं और इसी के साथ  अपने पति के साथ मिलकर नौकरी या बिजनेस भी करती हैं । आज देश की बेटियां लड़कों के मुकाबले भी आगे बढ़ रही हैं । देश की बेटियां एक शिक्षक भी हैं , डॉक्टर भी हैं , इंजीनियर भी हैं । 

देश की बेटियां जज बनकर न्याय भी करती हैं । देश की बेटियां हर राजनीति के जरिए देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाते हैं । इसके अलावा देश की बेटियां व्यापार कर भारत देश की बेरोजगारी को भी दूर करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं । भारत देश की बेटियां किसी से कम नहीं रही हैं । 

देश की बेटियां हर वह काम करने में सक्षम है जो हमारे बेटे कर सकते हैं । आज का युग बेटी युग है । बेटी युग में बेटिया कई ऐसे कार्य कर रही हैं जिससे परिवार का मान सम्मान बड़े , देश का मान सम्मान बड़े देश तरक्की के शिखर पर तेजी से आगे बढ़े । देश की बेटियां लगभग हरेक क्षेत्र में बेटों के समान कार्य कर रही हैं । 

कहीं जगह साथ भी देखने को मिलता है कि जब माता-पिता बुजुर्ग हो जाते हैं तो बेटे उनको सहारा नहीं देते तब देश की बेटियां ही होती हैं जो माता-पिता का सहारा बनकर उनकी मदद करती हैं । वास्तव में देश की बेटियां हमारे देश के लिए हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें ।

1 comment: