Thursday 28 January 2021

प्लास्टिक से पृथ्वी बचाओ पर निबंध Remove plastic save earth essay in hindi

 Remove plastic save earth essay in hindi

प्लास्टिक से पृथ्वी को बचाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि प्लास्टिक बहुत ही हानिकारक होती है ।प्लास्टिक से हम सभी को एक नहीं कई सारे नुकसान हैं । इन नुकसानो के बारे के हमें जरूर जानना चाहिए । 


आज हम देखे तो सरकार प्लास्टिक की बैग पॉलिथीन आदि पर रोक लगाने का पूरा  प्रयास कर रही है क्योंकि जब हम प्लास्टिक को ऐसे ही फेंक देते हैं तो वह हमारे देश की मिट्टी में मिल जाती है और कई हजारों सालों तक वह ऐसे ही रहती हैं , वह नष्ट नहीं होती ऐसे ही रहती हैं और मृदा को प्रदूषित करती है । 

यदि मर्दा प्रदूषित होती है तो हम समझ सकते हैं कि हमारी मिट्टी की उर्वरा क्षमता भी प्रभावित होती है । हमें चाहिए कि हम प्लास्टिक की थैली का उपयोग करना बंद करें इसकी जगह कागज की थैलियों का उपयोग करें जिससे हम पृथ्वी को बचा सकें क्योंकि प्लास्टिक का यदि हम उपयोग ज्यादा करते हैं तो इससे हमारी पृथ्वी को भी खतरा है । 

जब हम प्लास्टिक का कचरा ऐसे ही इधर-उधर फेंक देते हैं तो वह जल में भी मिल जाता है साथ में जीव-जंतु भी इस प्लास्टिक को खा लेते हैं और कई जीव जंतुओं की तो इसकी वजह से मौत भी हो जाती हैं । जब जल में प्लास्टिक की पॉलीथिन मिलती है तो जलीय जीव जंतुओं को काफी नुकसान पहुंचता है । कई जीव जंतु मारे जाते हैं । 

प्लास्टिक एकत्रित होती है तो गंदगी भी फैलती है जिससे कई तरह की बीमारी फैलती है यदि हम इसी तरह से प्लास्टिक का उपयोग करते गए तो जाहिर सी बात है हम अपनी पृथ्वी को काफी नुकसान पहुंचाएंगे । पृथ्वी जो कि हमारे लिए अमूल्य है । 

हम मिट्टी में कई तरह की फसलें , फल फूलों को उगा कर उनका उपयोग करके का कर उनका उपयोग करके का कर उनका उपयोग करते हैं । जब हम अपनी धरती को खराब करते हैं तो हमें शुद्ध अनाज , फल प्राप्त नहीं होते हैं और हम अशुद्ध अनाज , फल को खाकर बीमार हो जाते हैं ।  

इसी तरह से हम भूमि को प्रदूषित करते रहेंगे यानी प्लास्टिक का इसी तरह से ज्यादा उपयोग करते रहेंगे तो जाहिर सी बात है हमें मिट्टी में ज्यादातर प्लास्टिक की प्लास्टिक मिलेंगी और इससे फसल उप जाने में भी काफी समस्याओं का सामना हमें करना पड़ेगा और मिट्टी प्रदूषित होगी । ऐसा करने से हमें कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ेगी । 

इन समस्याओं को रोकने के लिए हमें चाहिए कि हम सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों पर चलें और प्लास्टिक का उपयोग करना बिल्कुल बंद कर दें । प्लास्टिक की जगह हम कागज के बैगों का उपयोग करे तो वास्तव में हम हमारी मिट्टी को प्रदूषित होने से बचा सकेंगे ।

1 comment: