Wednesday 27 January 2021

नैतिक शिक्षा पर निबंध Moral education essay in hindi

Moral education essay in hindi

नैतिक शिक्षा हमारे भारत देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है । नैतिक शिक्षा से तात्पर्य है सत्य बोलना , अहिंसा के मार्ग पर चलना , दूसरों की मदद करना , सदाचार , आज्ञाकारी दूसरों का सम्मान करना , अपने कर्तव्य को निभाना यह सभी नैतिक शिक्षा है । 

नैतिक शिक्षा जिस स्कूल में या कॉलेज में सिखाई जाती है वास्तव में वह स्कूल , कॉलेज और उस स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी जीवन में विकास करते हैं और सफलता की बुलंदियों को छूते हैं , अपने देश का नाम रोशन करते हैं । नैतिक शिक्षा हर वर्ग के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है चाहे वह नौजवान हो या कोई अधिक उम्र का चाहे कोई महिला हो या पुरुष हर किसी के लिए नैतिक शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती है । 

नैतिक शिक्षा का ज्ञान आजकल के स्कूल , कॉलेजों में कराया जाना चाहिए क्योंकि नैतिक शिक्षा से देश का विकास होगा । देश में लोग सही मार्ग पर चल सकेंगे और जीवन में अपने मां बाप का और अपना नाम रोशन कर सकेंगे । 

नैतिक शिक्षा वास्तव में एक ऐसी शिक्षा है जो अन्य विषयों से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक इंसान को सच्चा इंसान बनाती है जिससे इंसान सही गलत को समझ पाता है और सही रास्ते पर चलता है और बुरे कार्यों से दूर रहता है । 

नैतिक शिक्षा के बारे में माता पिता गुरु सभी को अपने शिष्यों या बच्चों को  अबगत करवानी चाहिए जिससे बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Moral education essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें जिससे इसी तरह के आर्टिकल हम आपके लिए लिख सके धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment