Sunday 31 January 2021

सत्संगति के लाभ पर निबंध Essay on satsangati ke labh in hindi

 Essay on satsangati ke labh in hindi

सत्संगति के लाभ बहुत सारे हैं । सत्संगति यानी अच्छे लोगों की संगति यदि हम अच्छे लोगों की संगति यानी सत्संगति करते हैं तो हम जीवन में आगे बढ़ते हैं । सकारात्मक विचार हमारे मस्तिष्क में रहते हैं हम अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच पाते हैं । 

कहते हैं कि जैसी संगत वैसी रंगत यानी हम यदि संगत अच्छी करेंगे तो हमें अपने जीवन में परिणाम भी अच्छे मिलेंगे और यदि हम बुरी संगत करेंगे तो हमें अपने जीवन में बुरे परिणाम मिलेंगे । यदि हम सत्संगति करते हैं तो वास्तव में हमें बहुत अच्छे परिणाम मिलते हैं । 

हम यदि किसी लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं और उससे संबंधित अच्छे लोगों की संगति करते हैं तो हम आसानी से अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं । यदि हम पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं और अच्छी तरह पढ़ाई करने वाले छात्रों की संगति करते हैं तो यह सत्संगति आपके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है । 

अच्छे लोगों की संगति से आप अपने पढ़ाई के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ सकते हैं और पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने शिक्षक अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं । अच्छे लोगों की संगति से पढ़ाई के क्षेत्र में बड़ी बड़ी उपलब्धियों को हासिल कर सकते हैं । 

सत्संगति यदि हम करते हैं तो हमारी सकारात्मक सोच बनती है । सच मानिए यह सकारात्मक सोच आपके जीवन में काफी महत्वपूर्ण होती है । आप हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं । सत्संगति की वजह से आप दूसरों के प्रशंसा के योग्य बन सकते हैं । 

लोग जरूर ही आपकी तारीफ करेंगे सत्संगति से यह भी लाभ है कि आपके परिवार में खुशहाली होगी आपके परिवार के सभी सदस्य आपसे खुश होंगे आपके परिवार में झगड़े नहीं होंगे आपके मन में अच्छे अच्छे विचार होंगे ।  अच्छे लोगों की संगति से आप अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित ढंग से रख पाएंगे और जीवन में आगे बढ़ पाएंगे । 

सत्संगति की वजह से आप दुनिया की बहुत सी बुराइयों से बच पाएंगे और अपने जीवन को एक बेहतरीन ढंग से जी सकेंगे । वास्तव में सत्संगति के बहुत सारे लाभ हैं । सत्संगति के हमारे जीवन में काफी महत्व है । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Essay on satsangati ke labh in hindi लेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment