Monday 25 January 2021

मेरा पुस्तकालय पर निबंध Essay on my library in hindi

 Essay on my library in hindi

 मेरा पुस्तकालय स्कूल का एक ऐसा पुस्तकालय है जिसकी वजह से मेरी काफी अच्छी तैयारी हो पाती है । हमारे पुस्तकालय में लगभग सभी तरह की पुस्तकें हैं । हमारे पुस्तकालय में सभी विषय की पुस्तके अलग-अलग जगह पर व्यवस्थित ढंग से रखी गई हैं जिसकी वजह से सभी छात्रों को अपने पसंद की किताबें ढूंढने में मदद मिलती है । 



मेरे विद्यालय के मेरे पुस्तकालय में सबसे पहले मुझे हिंदी की पुस्तकें पढ़ने का मौका मिलता है उसके बाद में पुस्तकालय में विज्ञान की पुस्तकें भी रखी हुई हैं । विज्ञान की पुस्तकें पढ़ने से यह लाभ है कि किसी भी विषय के बारे में यदि हमें विस्तृत जानकारी लेना है तो पुस्तकालय में हमें उस विषय से संबंधित पूरी जानकारी भी मिल सकती है । इसके अलावा हमें पुस्तकालय में इंग्लिश ,  संस्कृत , सामाजिक विज्ञान , इतिहास सभी तरह के विषयों की किताबें पढ़ने को मिलती है । 

इसी के साथ में मनोरंजन की किताबें हमारे पुस्तकालय में है । पुस्तकालय से कई तरह की किस्से , कहानियों की किताबें सभी छात्रों को मिल जाती हैं  जिससे सभी छात्रों का मनोरंजन होता है और साथ में उन्हें शिक्षा भी मिल पाती हैं । मेरा विद्यालय का पुस्तकालय वास्तव में ऐसा है जिसकी वजह से हर छात्र खुश रहता है । 

मेरे पुस्तकालय में किसी को पढ़ाई करने के लिए रुपए देने की जरूरत नहीं पड़ती है वह मुफ्त में ही मेरे विद्यालय के मेरे पुस्तकालय से अच्छी तरह से तैयारी कर सकता है । मुझे खुशी है कि मुझे इस विद्यालय में पढ़ाई करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें पुस्तकालय का इतना बड़ा भंडार है । पुस्तकालय में अंदर प्रवेश करने के लिए सिर्फ आपको अपना नाम और अपने बारे में लिखवाना पड़ता है जिसके बाद हम कौन सी पुस्तक पुस्तकालय में से पढ़ने के लिए उठा सकते हैं । 

मेरे विद्यालय के पुस्तकालय में प्रवेश करने से पहले छात्र को अपने बारे में सभी जानकारी लिखनी पड़ती है । पुस्तकालय से हम अपने हर विषय की तैयारी अच्छी तरह से कर सकते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं । पुस्तकालय में जाने का अवसर मुझे लंच के समय में मिल पाता है । लंच के समय में मैं जब भी फ्री होता हूं तो अपने दोस्तों के साथ पुस्तकालय में ज्यादा जाना पसंद करता हूं जहां से हमारा टाइम पास भी होता है और ज्ञान भी मिलता है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Essay on my library in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें धन्यवाद

0 comments:

Post a Comment