Friday 29 January 2021

हॉस्टल में कॉलेज लाइफ पर निबंध College life in hostel essay in hindi

College life in hostel essay in hindi

हॉस्टल में कॉलेज लाइफ कुछ अलग ही होती है । कुछ लोगों को हॉस्टल की कॉलेज लाइफ बहुत ही पसंद आती है तो कुछ लोगों को अपने हॉस्टल की कॉलेज लाइफ अच्छी नहीं लगती । हॉस्टल में हमें अपने दोस्तों के साथ रहने का मौका मिलता है । हम मिलजुल कर रहते हैं हम साथ में ही कॉलेज जाते हैं । 

कॉलेज में दिन भर पढ़ाई करते हैं और फिर शाम को अपने हॉस्टल में वापस आ जाते हैं । बहुत से लोगों को हॉस्टल की कॉलेज लाइफ पसंद इसलिए आती है क्योंकि हॉस्टल में हम अपने दोस्तों के साथ रहते हैं उन्हीं के साथ हर वक्त पढ़ाई करते हैं । 

कॉलेज लाइफ मे हमको पढ़ाई करने में कुछ भी समस्या होती है तो हम एक दूसरे से अपनी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करते हैं । इसके अलावा हम अपने दोस्तों के साथ खेलते , घूमते हैं उनके साथ एक्सरसाइज करते हैं । 

एक तरह से दोस्त हॉस्टल में हमारे परिवार के सदस्य जैसे होते हैं इसलिए हॉस्टल की कॉलेज लाइफ बहुत ही अच्छी होती है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको अकेले रहना पसंद होता है । अकेले ही वह अपनी पढ़ाई को करते हैं साथ में मिलकर पढ़ाई करना उन्हें अच्छा नहीं लगता तो ऐसे लोगों को हॉस्टल की कॉलेज लाइफ अच्छी नहीं लगती । 

हॉस्टल की कॉलेज लाइफ के बारे में हम देखें तो एक तरह से हॉस्टल की कॉलेज लाइफ में हमें काफी आजादी से रहने का मौका भी मिल सकता है क्योंकि वहां पर हमारे परिवार वाले नहीं होते । वहां पर हम अपने कुछ फैसले ले सकते हैं । बस हमें एक सीमा के अंदर रहना होता है । हॉस्टल की कॉलेज लाइफ मैं बहुत कुछ ऐसा होता है जिससे हमें जिंदगी के कई अनुभव प्राप्त होते हैं । 

हम परिवार से दूर रहकर हॉस्टल में अपनी पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान लगा पाते हैं और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हैं । जीवन में हमें कई मुश्किलें आती हैं जिनका हम अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामना करते हैं और जीवन में आगे बढ़ते हैं । 

वास्तव में हॉस्टल की कॉलेज लाइफ में बहुत कुछ ऐसा होता है जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है । हॉस्टल की कॉलेज लाइफ पर हमारे द्वारा लिखा निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमें सब्सक्राइब भी करें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment