Friday 29 January 2021

छात्र और शिक्षक पर निबंध Chatra aur shikshak par nibandh

 Chatra aur shikshak par nibandh

छात्र और शिक्षक का जीवन में बहुत ही गहरा संबंध होता है । छात्र जिसका उद्देश्य जीवन में अपने शिक्षक से अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करना होता है । छात्र को चाहिए कि वह अपनी शिक्षा को अच्छी तरह से प्राप्त करें और साथ में अपने गुरुजनों का सम्मान करें । 

छात्र होते हैं जो बड़े होकर देश दुनिया में अपने गुरु का नाम रोशन करते हैं । छात्र किसी देश के भविष्य होते हैं जिस तरह से इस दुनिया के लिए छात्र जरूरी है उसी तरह से एक शिक्षक भी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । शिक्षक का उद्देश्य होता है अपने छात्र को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे । 

शिक्षक हमेशा यही प्रयत्न करता है कि उसके छात्र जीवन में आगे बढ़े और जीवन में आगे बढ़ कर उसका नाम रोशन करें । शिक्षक के द्वारा दी गई शिक्षा विद्यार्थी के जीवन भर काम में आती है । विद्यार्थी भले ही किसी भी क्षेत्र में आगे चलकर जाए लेकिन एक गुरु के बिना किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो सकता । 

इसलिए एक गुरु का विद्यार्थी के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है । गुरु और शिष्य से ही दुनिया चलती है ।माता पिता एक बच्चे को इस दुनिया में भेज तो देते हैं लेकिन जीवन को किस तरह से आगे बढ़ाना है जीवन में अच्छी जिंदगी जीने के लिए क्या करना है जीवन में अपने लक्ष्य को कैसे पाना है यह सब हमें एक शिक्षक के द्वारा ही पता चलता है । 

इसलिए छात्र और शिक्षक बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं । इनके बगैर दुनिया का अस्तित्व संभव नहीं है । छात्र और शिक्षक का संबंध आज से ही नहीं प्राचीन समय से ही हैं । पहले के समय में भगवान श्रीराम भी एक छात्र के रूप में अपने शिक्षक या गुरु से शिक्षा लेकर अपने जीवन में आगे बढ़े है । 

भगवान श्री कृष्ण ने भी एक छात्र के रूप में अपने शिक्षक या गुरु से शिक्षा प्राप्त करके जीवन में कई ऐसे कार्य किए है जो हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं ।वास्तव में एक शिक्षक और छात्र गहरा संबंध होता है । इनके बगैर दुनिया का अस्तित्व  संभव नहीं है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा Chatra aur shikshak par nibandh यह लेख आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment